facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

TVS X ने उतारा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 घंटे में हो जाएगा 50 % चार्ज, जानें कीमत

फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा 10.25 इंच का फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, जो कई विकल्पों और इन-बिल्ट नेविगेशन NavPro के साथ आता है।

Last Updated- August 24, 2023 | 10:47 AM IST
TVS X Electric Scooter

टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS X Scooter) से पर्दा उठा दिया है और इसका नाम ‘एक्स’ रखा गया है। हालांकि, नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जैसा कि अनुमान लगाया गया था, नया टीवीएस एक्स 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित है।

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कीमत

पोर्टेबल 950W चार्जर के साथ टीवीएस के X स्कूटर की शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये है। टीवीएस ने X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पोर्टेबल 950W चार्जर के साथ (16,275 रूपए जीएसटी सहित) 2.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) रखी है और एक 3kW स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। टीवीएस एक्स के लिए FAME योजना लागू नहीं है।

कब शुरू होगी TVS X एक्स की बुकिंग ?

टीवीएस एक्स की बुकिंग (TVS X Booking) अब शुरू हो गई है। इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 16,275 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके अपने लिए इसे बुक कर सकते हैं।

Also Read: रेल के जरिये दोगुनी कारें भेजेगी मारुति

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

नई TVS X का डिज़ाइन iQube से एक बड़ा अलग है। जबकि iQube सरल, पारंपरिक है और सिंपल है, X मूल रूप से डायनामिक दिखती है। यह एक विशेष मैक्सी-स्टाइल स्कूटर के जैसा है जिसमें एक एग्रेसिव फ्रंट एंड के साथ एक फेयर कलर की बॉडी आती है जिसे टीवीएस एक ‘मूर्तिकला’ बॉडी फॉर्म कहता है।

क्या है फीचर्स ?

इस इलेक्ट्रिक स्कता का सबसे बड़ा आकर्षण सामने एप्रन के हेडलाइट है। साथ ही चारों तरफ फैला हुआ नीला रंग स्कूटर की इलेक्ट्रिक प्रकृति को दर्शाता है।इसके अलावा स्कूटर में दो अलग-अलग सीट यानी स्प्लिट सीट के साथ 12 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा 10.25 इंच का फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, जो कई विकल्पों और इन-बिल्ट नेविगेशन NavPro के साथ आता है।

Also Read: घर के सामने से उठ गई थी 15 साल पुरानी गाड़ी ? अब छुड़ा सकते हैं जब्त कार, बस इतना करना होगा काम

एक बार चार्ज होने पर कितने किलोमीटर चलेगी ?

TVS X के 3.8kWh बैटरी पैक से लैस होने की संभावना है जो एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की अधिकतम रेंज दे सकती है। इसके अलावा, स्कूटर 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है जबकि 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है।

कितने देर में हो जायेगी चार्ज ?

3kWh चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 1 घंटे में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक रेगुलर चार्जर को 0-80 प्रतिशत रिचार्ज करने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि TVS X भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ABS से लैस है।

Also Read: Bharat NCAP: गडकरी ने लॉन्च किया ‘न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’, अब देश में ही मिलेगी कारों की सेफ्टी रेटिंग

First Published - August 24, 2023 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट