जेट के लिए निर्णायक पेशकश सौंपने के लिए समय बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:47 PM IST

बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने एक बार फिर से दो चुने गए बोलीदाताओं को अपनी बोलियों में संशोधन करने के लिए समय-सीमा में इजाफा किया है। शुरू में ऋणदाताओं ने इन दोनों पक्षों से पिछले सप्ताह अपने निर्णायक प्रस्ताव देने को कहा था, लेकिन सोमवार की बैठक के बाद दोनों कंसोर्टियमों से अब इस सप्ताह के अंत तक अपने निर्णायक ऑफर पेश करने को कहा गया है। एयरलाइन कंपनी के लिए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस (सीआईआरपी) की समय-सीमा 21 अक्टूबर तक समाप्त हो रही है। इसलिए, रिजोल्यूशन पेशेवर (आरपी) को सीआईआरपी की समय-सीमा समाप्त होने से पहले मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी)  के समक्ष कायाकल्प योजना पेश करनी होगी, बशर्ते कि यह योजना पहले लेनदारों की समिति (सीओसी) द्वारा स्वीकृत हो।हालांकि दोनों कंसोर्टियमों ने जुलाई में ही अपनी बोलियां सौंप दी थीं, लेकिन ऋणदाताओं ने समीक्षा के बाद इन बोलियों में संशोधन की मांग की, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया में विलंब को बढ़ावा मिला। इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा, ‘विलंब ऋणदाताओं और कंसोर्टियमों के बीच मौजूदा बातचीत की वजह से हुआ है।

आईटीआई 4जी, 5जी उपकरण बना सकेगा
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईटीआई लिमिटेड के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने के अग्रिम चरण में है और महिंद्रा समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईटीआई अगले कुछ महीनों में 4जी और 5जी उपकरण बनाने में सक्षम होगी। टेक महिंद्रा नेटवर्क सेवा के सीईओ मनीष व्यास ने कहा कि चीन के साथ भू-राजनीतिक परिदृश्य के बीच देश में बड़े पैमाने पर स्वदेशी तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए शानदार अवसर हैं। कंपनी ने जून में 4जी और 5जी प्रौद्योगिकी के विकास के लिए आईटीआई लिमिटेड के साथ समझौता किया था। व्यास ने कहा, हम डिजाइन के आदान-प्रदान के चरण में हैं, योजना पर काम कर रहे हैं। हम अत्यंत अग्रणी चरण में हैं। भाषा

First Published : September 28, 2020 | 11:28 PM IST