Covid-19 New Cases: अगर आपको लग रहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का खतरा टल गया है तो आपको एक बार फिर से इस बारे में सोचने की जरूरत है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 600 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए है। नए मामलों की यह संख्या 21 मई, 2023 के बाद सबसे ज्यादा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनो वायरस के 614 नए दर्ज किए गए है। इस नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों (Covid Active Cases) की संख्या बढ़कर 2311 हो गई हैं।
केरल में कोरोना से तीन लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की मौत के बाद देश में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 533,321 पर पहुंच गई है। ये तीनों मौतें केरल राज्य में हुई है। मामलों में वृद्धि कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के कारण हुई है, जो पहली बार केरल में पाया गया है।
देश में अब तक 4.5 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
वहीं, देश में अब तक 4.5 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,470,346 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 2.2 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
अकेले केरल में 2041 सक्रिय मामले
अकेले केरल में कोरोना वायरस (Kerala Corona Cases) के सबसे ज्यादा 2041 सक्रिय मामले है। यहां तक कि कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले भी केरल में दर्ज किये गए है। पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में कोरोना के 292 नए मामले सामने आए है। इसके बाद 13 नए मामले तमिलनाडु में दर्ज किये गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों और इससे होने वाली मौतों में अचानक वृद्धि को देखते हुए समीक्षा के लिए एक बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की और साथ ही केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, भारती प्रवीण पवार, स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. राजीव बहल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल भी बैठक में शामिल हुए।
सतर्क रहना जरूरी: मंडाविया
बैठक के दौरान, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इस बात पर जोर दिया कि सतर्क रहना और कोविड-19 के नए और उभरते वृन्त के खिलाफ तैयार रहना महत्वपूर्ण है। उन्होंने वायरस से निपटने के लिए कुशल प्रबंधन सुनिश्चित को लेकरकेंद्र और राज्यों के बीच संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
बता दें कि राज्यों को उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए कोविड-19 मामलों, लक्षणों और मामले की गंभीरता के उभरते सबूतों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।