फलों के राजा यानी आम का जादू पिछले साल गर्मियों में अमेरिकी राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस तक सिर चढ़कर बोला था।
लेकिन अगर सब कुछ योजनाबध्द तरीके से चलता रहा तो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में फैले आम के चाहने वालों को इसके मौसम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि यह अब साल भर बाजार की शोभा बढ़ाएगा।
दरअसल, दक्षिण गुजरात में स्थित देसाई फू्र्ट एंड वेजिटेबल कंपनी- जिसने पिछले साल अमेरिका में करीब 80 फीसदी आम का निर्यात किया था, वह आम की एक नई किस्म की जुगत में लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आम की जिस किस्म की विकास में लगी है, वह साल भर फलेगी।
इस एग्री फर्म ने इस काम के लिए विदेश के तीन विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है। देसाई फू्रट एंड वेजिटेबल के अध्यक्ष और एमडी अजित देसाई ने बताया कि,”हम गुजरात में आम की एक नई किस्म को बनाना चाहते हैं, ताकि आम के चाहने वाले सभी मौसम में आम का मजा ले सकें।” हालांकि इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में और विस्तार से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
बहरहाल, कंपनी का मानना है कि आने वाले दो सालों में आम की नई किस्म का व्यापारीकरण कर वह बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी।