facebookmetapixel
45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखा

भारत-पाक तनातनी के बीच गृह मंत्रालय का अहम फैसला, राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का आदेश

मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, निकासी योजनाएं और ब्लैकआउट उपाय शामिल होंगे, जो पूरे देश में सिविल डिफेंस की तैयारी का हिस्सा हैं।

Last Updated- May 07, 2025 | 6:42 PM IST
Indian Army
भारतीय सेना के जवान | फाइल फोटो

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। इस खतरनाक माहौल में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देश के कई राज्यों को 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। इसका मकसद है देश को किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार करना। ये ड्रिल देशवासियों को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

गृह मंत्रालय ने राज्यों को कई अहम निर्देश दिए हैं। सबसे पहले, हवाई हमले की चेतावनी देने वाली सायरन की जांच की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर लोग तुरंत सतर्क हो सकें। इसके अलावा, आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है। रात के समय ब्लैकआउट की प्रक्रिया को भी लागू किया जाएगा, ताकि हवाई हमलों के दौरान शहरों की रोशनी दुश्मन को नजर न आए। महत्वपूर्ण इमारतों और ठिकानों को छिपाने के लिए छलावरण की तकनीक का इस्तेमाल होगा। साथ ही, आपातकाल में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निकासी योजनाओं को अपडेट किया जा रहा है।

Also Read: चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम में भारत की रिजर्वायर फ्लशिंग शुरू; सूखेगा पाकिस्तान का गला!

सीमा पर बढ़ता तनाव, दोनों देश आमने-सामने

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और कड़वाहट आ गई है। भारत ने इस हमले का जवाब देते हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया, पाकिस्तानी राजनयिकों को देश से निकाला और कई सीमा चौकियों को बंद कर दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और जवाबी कार्रवाई में शिमला समझौते को रद्द कर दिया। उसने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और व्यापारिक रिश्तों को भी तोड़ दिया। 

इसके अलावा बीते कई दिनों से लाइन ऑफ कंट्रोल पर दोनों देशों की सेनाएं हर रात गोलीबारी कर रही हैं। दोनों तरफ से सैन्य तैयारियां तेज हो गई हैं। इस तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भारत-पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें बंद कर दी हैं और वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रही हैं। 

 

First Published - May 5, 2025 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट