Petrol Diesel Price today : लोक सभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है, जो आज से लागू हो गई है।
बता दें कि मई 2022 के बाद यह पहली बार है कि देश में पेट्रोल और डीजल के प्राइस में कमी की गई हैं। यह कटौती लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ दिन पहले आई हैं।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करीब आने के बीच गुरुवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है।
जल्द हो सकती है लोकसभा चुनावों की घोषणा
उल्लेखनीय है कि तेल की कीमतें करीब दो साल से जस की तस बनी हुई थीं। यह कदम आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब होने के बीच उठाया गया है। ऐसी संभावना है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
दिल्ली में पेट्रोल का रेट
इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था।
इसी तरह, अन्य मेट्रो शहर….मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 2.10, 2.09 और 1.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ 104.21, 103.94 और 100.75 रुपये में मिल रहा है।
इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 2, 2.12, 2 रुपये और 1.9 रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ 87.62, 92.15, 90.76, 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पहले से ही थी कटौती की संभावना
यह घोषणा भारत के इलेक्शन कमीशन द्वारा 2024 लोकसभा चुनावों के लिए वोट करने की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले की गई है। हाल के महीनों में पेट्रोल की कीमतों में कमी की अटकलें लगाई जा रही थी।
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का प्राइस
शहर पेट्रोल प्रति लीटर डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34
मुंबई 104.21 92.15