पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में अभियुक्त भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कैरिबियाई क्षेत्र से वापस लाने के लिए डोमिनिका, एंटीगा ऐंड बारबूडा की सरकार के संपर्क में है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चोकसी हाल ही में एंटीगा से फरार हो गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल के येलो नोटिस के तहत पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था। एंटीगा की मीडिया में बुधवार को यह खबर आई। सूत्रों ने कहा कि भारत इस मामले में एंटीगा के संपर्क में था और अब उसने डोमिनिका सरकार के साथ संपर्क कर लिया है। जांच एजेंसियां चोकसी को भारत लाने के लिए मामले को आगे बढ़ा रही है। एंटीगा ऐंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टॉन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका को हीरा कारोबारी को सीधे भारत को सौंपने को कहा है।