आईएलऐंडएफएस ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से संकट में घिरे समूह की 5 राजमार्ग संपत्तियों को एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट में डाले जाने के लिए मंजूरी मांगी है।
इसकी पुष्टि करते हुए कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक स्वतंत्र आकलन में परियोजनाओं की कीमत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से अधिसूचित नियमों के तहत मूल्यांकन नियामकीय जरूरत है।
एनसीएलटी की मंजूरी मिलने पर कुल 11 परियोजनाएं इनविट के माध्यम से मुद्रीकरण के लिए तैयार होंगी। पहले खंड मेंं 9,200 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं के लिए पहले ही एनसीएलटी की मंजूरी मिल चुकी है।
मुद्रीकरकण से आईएलऐंडएफएस को अपने खाते से कुछ कर्ज कम करने में मदद मिलेगी और मौजूदा कर्जदाताओं को इनविट में यूनिट्स मिल सकेंगी। न्यायाधिकरण व कर्जदाताओं की मंजूरी मिलने के बाद ये सड़क संपत्तियां नवगठित रोडस्टार इनविट में स्थानांतरित की जाएंगी।