भारतीय रेलवे पुनर्विकसित किए गए स्टेशनों के लिए यात्रियों से महंगाई से जुड़े उपयोग शुल्क की योजना बना रहा है। रेलवे बोर्ड जल्द ही इसके मानक पेश करेगा, जिसे बोली की शर्तों का हिस्सा बनाया जाएगा।
रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए नोडल एजेंसी भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम पहले चरण में 60 स्टेशनों पर काम कर रहा है। सचिवों की एक अधिकार प्राप्त समिति ने हाल में इसमें 90 और स्टेशनों को शामिल करने पर जोर दिया है। पुनर्विकसित किए जा रहे पहले दो स्टेशनों हबीबगंज और गांधीनगर का काम दिसंबर 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।
बंसल समूह द्वारा विकसित किए जा रहे हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 97 प्रतिशत निर्माण काम पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं गांधीनगर रेलवे स्टेशन का विकास कुणाल स्ट्रक्चर कर रही है, जिसने 94.05 प्रतिशत सिविल काम पूरा कर लिया है। स्टेशनों के परिचालन में आने के बाद डेवलपरों को यात्रियों से उपयोग शुल्क लेने की अनुमति होगी।
आईआरएसडीसी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एसके लोहिया ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस सिलसिले में मंत्रालय जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘खर्च ऊपर जा सकता है और अवस्फीति भी हो सकती है। अगर हम किसी को 60 साल के लिए स्टेशन देते हैं तो इसके शुल्क बाजार की स्थिति के मुताबिक होने चाहिए। आने वाले दिनों में अगर महंगाई कम होती है तो शुल्क भी कम हो सकते हैं।’
यह हवाईअड्डों पर लिए जाने वाले शुल्क से अलग होगा, जहां कंसेसनायर सरकार द्वारा मंजूर किया गया उपयोग शुल्क वसूलते हैं।
उन्होंने कहा, ‘उपयोग शुल्क से राजस्व को लेकर एक निश्चितता है। चाहे व हवाईअड्डे हों या राजमार्ग, उपयोग शुल्क का बड़ा हिस्सा होता है। दरअसल परियोजना की लागत के 99 प्रतिशत का वित्तपोषण इससे होता है। बहरहाल रेलवे के यात्रियों की स्थिति देखते हुए उपयोग शुल्क हवाईअड्डों की तुलना में कम होगा।’ हाल में चार रेलवे स्टेशनों नागपुर, ग्वालियर, अमृतसर और साबरमती के लिए बोली आमंत्रित की गई थी, जिसमें कुल 9 कंपनियों को चिह्नित किया गया। चुनी गई कंपनियों में जीएमआर बिजनेस ऐंड कंसल्टेंसी, जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, मोंटे कार्लो, जेकेबी इन्फ्रास्ट्रक्चर, कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्यूब कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग शामिल हैं।