facebookmetapixel
व्यापार घाटा घटने से भी रुपये को नहीं मिला सहारा, डॉलर के मुकाबले 90.87 के रिकॉर्ड निचले स्तर परइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबार

सैलानियों की हलचल बढ़ी तो ओयो की बुकिंग तेजी से चढ़ी

Last Updated- December 11, 2022 | 7:53 PM IST

होटल कारोबार से जुड़ी सॉफ्टबैंक समर्थित ट्रैवल तकनीक कंपनी ओयो ने बताया है कि कंपनी को हाल के त्योहारी सप्ताहांत (नवरात्रि, दुर्गा पूजा और अष्टमी) के लिए 310,000 बुकिंग मिली। यह वर्ष 2022 में कंपनी के लिए सबसे बड़ी बुकिंग साबित हुई और इसने गणतंत्र दिवस, होली और वैलेन्टाइंस डे के दौरान की जाने वाली यात्रा के दिनों में होने वाली सप्ताहांत बुकिंग की दर को पार कर लिया। इस सप्ताहांत ने नए साल के सप्ताहांत की कुल बुकिंग को पीछे छोड़ दिया जो आमतौर पर सबसे ज्यादा बुकिंग वाला सप्ताहांत माना जाता है।
वर्ष 2022 में त्योहारी सप्ताहांत के दौरान ओयो ने हफ्ते के अन्य दिनों की बुकिंग के मुकाबले सप्ताहांत की बुकिंग में 134 फीसदी तक की उछाल देखी जबकि 2019 में यह तेजी 111 फीसदी तक थी। इससे संकेत मिलते हैं कि सप्ताहांत के दौरान अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं। यात्रा में तेजी आने की वजह यह है कि टीके की दर में तेजी आई है और यात्रा की मांग में भी उछाल है।
ओयो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद और मुख्य सेवा अधिकारी) श्रीरंग गोडबोले का कहना है, ‘देश में यात्रा के लिए काफी अच्छा रुझान देखा जा रहा है। प्रतिबंधों में ढील दिए जाने और हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने की वजह से यात्री अपने करीबी लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाना चाहते हैं, एक साथ गर्मी की छुट्टियों पर जाना चाहते हैं और लंबे सप्ताहांत के भी मजे लेना चाहते हैं। त्योहारी सप्ताहांत के दौरान दिख रही तेजी से ऐसे संकेत मिलते हैं कि 2022 में भी यात्रा में तेजी आएगी।’
8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच ओयो की बुकिंग के डेटा से यह अंदाजा मिलता है कि श्रीनगर, मनाली, शिरडी, प्रयागराज, चंडीगढ़, ग्वालियर और लुधियाना में पिछले सप्ताहांत काफी तेज वृद्धि देखी गई। इसके अलावा 200 से अधिक ओयो होटलों में 100 फीसदी तक की बुकिंग हुई।
गोडबोले का कहना है कि भारत में तीन लाख से अधिक यात्रियों ने ओयो में रहने का विकल्प चुना। कंपनी का मानना है कि गुड फ्राइडे/वैशाखी के लंबे सप्ताहांत में भी अच्छी बुकिंग होगी। कुल मिलाकर इस बार गर्मी के सीजन में महामारी के पहले के दौर की तरह यात्रा में तेजी देखी जा सकती है।
गोडबोले ने कहा, ‘लोग अब फिर से यात्रा करने के लिए तैयार हैं और हम भी सभी यात्रियों की जरूरतों का खयाल रखते हुए उनके लिए गुणवत्ता वाली रहने वाली जगह देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ ओयो 40 से अधिक एकीकृत उत्पादों और सॉल्युशंस की पेशकश कर रही है और यह भारत, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया सहित 35 देशों में 157,000 होटल और होम स्टोरफ्रंट का संचालन करती है।
रेट गेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने 27 मार्च को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बहाल होने के बाद, देश के दो प्रमुख शहरों, दिल्ली और मुंबई में यात्रा की मांग के साथ-साथ ट्रैवल और होटल उद्योग की स्थिति से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की है। रेट गेन के एनालिसिस के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग, चीन और रूस को छोड़कर बाकी सभी बड़े देश पर्यटन में अच्छा योगदान देते हैं और वहां जनवरी 2022 की तुलना में अधिक बुकिंग देखी जा रही है जब दुनिया में कुछ वक्त के लिए ओमीक्रोन का खतरा बढ़ा था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि नौ देशों के लिए हॉन्गकॉन्ग की सीमाएं खोले जाने की खबरों का कुछ प्रमुख एशियाई जगहों में सुधार दिखेगा।
रेटगेन के पहले के विश्लेषण के मुताबिक यात्रा के रुझान पर ओमीक्रोन की लहर का असर महज दो हफ्ते तक दिखा और इसके बाद बुकिंग में सुधार दिखना शुरू हो गया। इससे यह अंदाजा मिलता है कि हर लहर का असर पर्यटन पर कम होता गया और ट्रैवल बुकिंग के वक्त में भी कमी दिखने लगी। रेटगेन ने पिछले तीन महीने के साथ-साथ पिछले साल के फरवरी महीने की बुकिंग की तुलना की ताकि यह समझा जा सके कि उद्योग सुधार की राह पर है या नहीं और 2022 कितना बेहतर है।
2021 की तुलना में फ्रांस, इटली, स्पेन और जापान जैसे यूरोपीय देशों ने अच्छा सुधार दिखाया है और पिछले साल की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक बुकिंग हुई है। जर्मनी और ब्रिटेन भी बुकिंग में 110-150 फीसदी तक की बढ़ोतरी देख रहे हैं। भारत, मैक्सिको, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पिछले साल की तुलना में दो अंकों की वृद्धि दिखाई है। ध्यान देने की बात यह है कि सभी चार देशों में महामारी से पहले, फरवरी 2021 में 70-80 फीसदी का सुधार दिखा था क्योंकि साल दर साल वृद्धि में कमी आती गई।

First Published - April 14, 2022 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट