Elvish Yadav को Noida Police ने सांप केस में किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव (Elvish Yadav) पार्टी में मौजूद थे और उन पर पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 17, 2024 | 4:20 PM IST

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सांप के जहर के कथित इस्तेमाल मामले में रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एल्विश यादव को आज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि यह मामला नवंबर 2023 में नोएडा की एक पार्टी में पुलिस की छापेमारी से संबंधित है, जिसके दौरान पुलिस को मेहमानों द्वारा नशे के लिए इस्तेमाल किया गया सांप का जहर मिला था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव (Elvish Yadav) पार्टी में मौजूद थे और उन पर पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है।

पुलिस की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के सांपों के साथ की सांग के शूट की वीडियो भी सामने आई थी जिसके बाद यूजर्स यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा स्थापित एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने एक स्ट्रिंग ऑपरेशन चलाया था जिसके बाद सांपों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों का दावा था कि वे एल्विश यादव की पार्टियों के लिए सांप मुहैया कराते थे।

एल्विश यादव ने सभी आरोपों से किया इनकार

एनजीओ की जानकारी के बाद नौ सांपों को रेस्क्यू किया गया था और उनमें से पांच कोबरा सांप थे। हालांकि, एल्विश यादव ने सभी आरोपों से इनकार किया है और एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स के खिलाफ मानहानि का आरोप दायर करने की भी धमकी दी है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने उनसे दो बार पूछताछ भी कर चुकी है और इस बार यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

First Published : March 17, 2024 | 4:08 PM IST