facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

‘टमैटो फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं’

Last Updated- December 11, 2022 | 4:11 PM IST

दक्षिणी केरल के कोल्लम जिले में इस साल हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (एचएफएमडी) के 1,300 मामले सामने आए हैं। एक  विशेषज्ञ ने कहा कि टमैटो फ्लू ‘एचएफएमडी’ (एक वायरस के कारण होने वाली सामान्य बचपन की बीमारी) के जैसा ही है।
कोल्लम जिले में टमैटो फ्लू का पहला मामला 6 मई को उस समय दर्ज किया गया जब केरल ‘एचएफएमडी’ की एक लहर से जूझ रहा था। एचएफएमडी एक वायरल संक्रमण रोग है, जो आमतौर पर छोटे बच्चों को होता है। टमैटो फ्लू को भी इसी श्रेणी का वायरस समझा जा रहा है क्योंकि इसमें मरीज के शरीर पर टमाटर के आकार के फफोले पड़ जाते हैं।
पिछले सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जारी एक सलाह पत्र में बताया गया कि 6 मई से 26 जून के बीच केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में टमैटो फ्लू के 82 मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु, उड़ीसा और हरियाणा में भी टमैटो फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई के परेल में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ सलाहकार डॉ फजल नवी कहते हैं, ‘टमैटो फ्लू एचएफएमडी के ही जैसा है। हम देख रहे हैं कि इस साल टमैटो फ्लू के मामले अधिक दर्ज हो रहे है। हालांकि यह एक अच्छा संकेत है कि टमैटो फ्लू की गंभीरता और जटिलता ‘एचएफएमडी’ की तुलना में कम है। अभी तक किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है।’
नवी कहते हैं कि प्रदूषण और सार्वजनिक गतिविधियों में कमी आने के कारण पिछले दो वर्षों में एचएफएमडी के कम मामले सामने आए थे। नवी कहते हैं, ‘अब हम देख रहे हैं कि स्कूल अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल गए है, सामूहिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं, गाड़ियों की आवाजाही भी बढ़ गई हैं। इस कारण एचएफएमडी जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। टमैटो फ्लू भी अन्य वायरल फ्लू की ही तरह है। यह खतरनाक नहीं है।’ केरल में इस फ्लू के संक्रमण पर नजर रखने वाले किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी ने अभी तक टमैटो फ्लू के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कोल्लम जिले में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘टमैटो फ्लू का कोई मामला हमारे सामने नहीं आया है। यह कावासाकी वायरस समूह से आता है। मई से जुलाई के बीच हमने एचएफएमडी के 1,300 से अधिक मामले देखे हैं, जिनका जिले में डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।’  बुखार, थकान, मितली, उल्टी, दस्त, निर्जलीकरण, चकत्ते और जोड़ों में दर्द टमैटो फ्लू के लक्षण हैं।
इस बीमारी से मुख्यत: 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रभावित होते हैं।  दो दिन बुखार रहने के बाद शरीर पर तथा जीभ, मसूड़ों, गालों के भीतर, हथेली और पैरों के तलवे में फफोले निकल आते हैं। कोल्लम में एक अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि यह वायरस हवा में फैलता है, इसलिए इसका पता लगाना बहुत मुश्किल है। वयस्कों में यह बहुत कम पाया जाता है और कभी-कभी तो इसके लक्षण दिखाई भी नहीं देते है।’ विभिन्न राज्य टमैटो फ्लू से बचाव के लिए लोगों को उचित साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।     

First Published - August 29, 2022 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट