एनएचएआई ने चौथे दौर की बोली रद्द की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:45 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क मुद्रीकरण परियोजनाओं के पांचवें दौर की बोली  आमंत्रित की है। प्राधिकरण ने चौथे दौर की बोली रद्द कर दी है, जो 30 सितंबर को खुलनी थी। ऐसा माना जा रहा है कि चौथे दौर की बोली रद्द करने का आदेश एनएचएआई ने सोमवार 28 सितंबर को जारी किया है।
सूत्रों ने कहा कि चौथे दौर (बंडल-4) में टोल ऑपरेट ट्रांसफर मॉडल पर 7 खंडों के लिए आमंत्रित आवेदन प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने इसे रद्द करने की वजह नहीं बताई है। एनएचएआई ने पांचवें दौर के लिए गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के टीओटी मॉडल के तहत बोली आमंत्रित की है।

First Published : September 28, 2020 | 11:46 PM IST