नैसकॉम ने किया एसीटीआई के साथ समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:43 PM IST

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रमुख संगठन नैसकॉम ने चिली के एसोसिएशन ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलाजी कंपनीज (एसीटीआई) के साथ आज समझौता किया।
इस समझौते का मकसद द्विपक्षीय सहयोग के जरिए दोनों देशों की आईटी कंपनियों के विकास को बढ़ावा देना है। चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाशेले की मौजूदगी में सहमति पत्र पर नैसकॉम के अध्यक्ष सोम मित्तल और एसीटीआई के प्रमुख माइगेल पैरेस ने हस्ताक्षर किए।
सहमति पत्र के तहत नैसकॉम और एसीटीआई दोनों देशों के आईटी कंपनियों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे। समझौते के तहत भारत और चिली साल में कम से कम एक बार दोनों देशों की कंपनियों के विकास से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
इस मौके पर चिली की राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में सहयोग महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और चिली के बीच यह सहयोग दोनों देशों के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के बीच विकास में मददगार साबित होगा।

First Published : March 20, 2009 | 3:58 PM IST