Mono Pharmacare IPO Listing: मोनो फार्माकेयर के शेयर गुरुवार को एनएसई इमर्ज पर 3.57 प्रतिशत के कम प्रीमियम के साथ 29 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ (Mono Pharmacare IPO) का इश्यू प्राइज 28 रुपये था।
बता दें कि फार्मास्युटिकल उत्पादों की मार्कीटर और डिस्ट्रीब्यूटर मोनो फार्माकेयर लिमिटेड का आईपीओ 28 अगस्त खुलकर 30 अगस्त को बंद हुआ था।
मोनो फार्माकेयर के आईपीओ को कुल मिलाकर 13.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के इश्यू को रिटेल श्रेणी में 19.40 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) श्रेणी में 10.89 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) श्रेणी में 8.00 गुना बुक किया गया था।
कंपनी ने अपने आईपीओ से 14.84 करोड़ रुपये जुटाए
कंपनी ने अपने आईपीओ से 14.84 करोड़ रुपये जुटाए है। इसमें 53 लाख के नए इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल था। मोनो फार्माकेयर आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) की पेशकश नहीं की गई थी। मोनो फार्माकेयर आईपीओ का प्राइज बैंड 26 से 28 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
बता दें कि कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य और खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। मोनो फार्माकेयर आईपीओ के मुख्य प्रबंधक यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड थे और रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।
मोनो फार्माकेयर लिमिटेड की मुख्य व्यावसायिक गतिविधियाँ फार्मास्युटिकल उत्पादों का विपणन और वितरण हैं।