मोदी ने 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स कोष के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इसी के साथ, देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं। उसने कहा कि अब तक देश भर में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स निधि के तहत वित्त पोषित किया गया है। इनमें से 1,100 से अधिक संयंत्र प्रति दिन 1,750 टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए शुरू किए गए हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे।

First Published : October 7, 2021 | 11:19 PM IST