जेऐंडजे के टीके को विनिर्माण की मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:57 AM IST

जॉनसन ऐंड जॉनसन (जेऐंडजे) की सहायक कंपनी जैनसेन के कोविड-19 के टीके को आयात की मंजूरी मिल गई है, जबकि इसकी स्थानीय साझेदार बायोलॉजिकल ई को तेलंगाना में अपनी इकाई में टीका विनिर्माण शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। हालांकि अब तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि भारत में यह टीका कब उपलब्ध होगा या क्षतिपूर्ति संबंधी मसले को पारस्परिक सहमति से सुलझा लिया गया है अथवा नहीं।
सूत्रों के मुताबिक टीकाकरण के बाद किसी भी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के एवेज में क्षतिपूर्ति के मसले पर जेऐंडजे और केंद्र सरकार के बीच चर्चा चल रही है। जेऐंडजे का एक खुराक वाला टीका ‘फिल ऐंड फिनिश’ के लिए आयात किए जाने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि कोई स्थानीय साझेदार इस टीके को शीशियों में भरेगा और इसे वितरण के लिए तैयार करेगा। फार्मा फर्म ने कहा कि जेऐंडजे का टीका तीन महीने तक दो से आठ डिग्री सेल्सियस के तापमान पर स्थिर रह सकता है और कंपनी अपनी उसी कोल्ड-चेन तकनीकों का उपयोग करते हुए इस टीको को भेजेगी, जिसका उपयोग वह कैंसर और प्रतिरक्षा संबंधी विकारों आदि की दवाओं के परिवहन के लिए करती है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की सूची के अनुसार जैनसेन फार्मास्युटिकल्स के पुनर्संयोजक वाले कोविड-19 के टीके एड26.कोव2-एस को 6 अगस्त को आयात की अनुमति मिल चुकी है। लगभग उसी समय जब भारत में इस टीके को सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी। इस बीच 18 अगस्त को बायोलॉजिकल ई को तेलंगाना के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के भीतर स्थित अपने कोलथुर संयंत्र में एड26.कोव2-एस टीका विनिर्माण के लिए सीडीएससीओ की ओर से अनुमति मिली थी।
जेऐंडजे इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘हमारी टीमें कोविड-19 के हमारे टीके की आपूर्ति करने के लिए हमारी विनिर्माण क्षमताओं को विकसित करने तथा व्यापक रूप से सक्रिय करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। हमारा मानना ​​है कि बायोलॉजिकल ई कोविड-19 के हमारी वैश्विक टीका आपूर्ति शृंखला नेटवर्क का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होगी। अपने टीके की डिलिवरी के समय के संबंध में अनुमान लगाना अभी हमारे लिए जल्दबाजी होगी।’ बायोलॉजिकल ई की ओर से कहा गया है कि वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
बायोलॉजिकल ई ने इस बात का संकेत दिया है कि वह भारत में जेऐंडजे की एक खुराक वाले टीके की 60 करोड़ खुराक बनाने का इरादा रखती है। जेऐंडजे ने कुछ समय पहले कहा था कि बायोलॉजिकल ई हमारे वैश्विक आपूर्ति शृंखला नेटवर्क का एक ऐसा अहम हिस्सा होगी, जो सरकारों, स्वास्थ्य अधिकारियों और गावी तथा कोवैक्स जैसे संगठनों के साथ हमारे व्यापक सहयोग और साझेदारी के जरिये कोविड-19 के हमारी टीका आपूर्ति में मदद करेगी।

जेऐंडजे केवल सरकारी निकायों और बड़े संगठनों (जैसे यूरोपीय आयोग, अफ्रीकी संघ आदि) के साथ केंद्रीय स्तर पर टीका खरीद के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह मौजूदा आपातकालीन अवधिके दौरान टीके की पहुंच के लिए तीसरे पक्षों के साथ काम नहीं कर रही है। जेऐंडजे का एकल-खुराक वाला टीका सभी क्षेत्रों में गंभीर बीमारी रोकने में 85 प्रतिशत कारगर रहा था और अध्ययन में कोविड संबंधी मृत्यु तथा अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ सुरक्षा नजर आई है।

First Published : September 18, 2021 | 7:13 AM IST