Mahindra Thar Price: कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्रमुख एसयूवी Scorpio-N, Thar और XUV700 को खरीदने अब ज्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी को लागू कर दिया है।
Mahindra ने कीमतें बढ़ाने का निर्णय बढ़ती उत्पादन लागत को देखते हुए लिया है और इन तीन लोकप्रिय SUV मॉडलों के अलग-अलग वेरिएंट पर कीमतों में वृद्धि को तुरंत प्रभावी कर दिया गया है।
XUV700 SUV की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि
महिंद्रा ने XUV700 SUV की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि की है। विशेष रूप से 7-सीट और मैनुअल गियरबॉक्स वाले AX7 L पेट्रोल एडिशन में 57,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसी तरह, उसी मॉडल के डीजल वेरिएंट, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, की कीमत में 53,000 तक बढ़ा दी गई है।
एंट्री-लेवल के चार पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें घटी
दिलचस्प बात यह है कि कीमतों में एक समान वृद्धि नहीं की गई है। XUV700 के आठ वेरिएंट ऐसे भी है जिनकी कीमतों में वृद्धि की बजाय कमी की गई है। साथ ही एंट्री-लेवल के चार पेट्रोल वेरिएंट के प्राइस को 15,000 रुपये तक घटा दिया गया है।
मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-सीट विकल्पों से लैस AX5 डीजल एडिशन की कीमतें सबसे ज्यादा 21,000 रुपये घटा दी गई है जिससेXUV700 की कीमत अब 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शेष सात वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Scorpio-N और Scorpio Classic मॉडल के सभी वेरिएंट अब महंगे
Scorpio-N और Scorpio Classic मॉडल के सभी वेरिएंट अब महंगे हो गए हैं। इनकी कीमतों में कम से कम 1,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
विशेष रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Z8 7-सीटर वैरिएंट की मौजूदा कीमत 23.08 लाख (एक्स-शोरूम) पर ही रखा गया है।
इस लाइनअप में सबसे अधिक कीमत में बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Z8 L 6-सीटर वैरिएंट पर हुई है। एंट्री-लेवल पेट्रोल स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 34,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 24,000 रुपये बढ़ गई है।
Mahindra Thar की कीमतों में भी इजाफा
महिंद्रा ने सभी थार एसयूवी वेरिएंट की कीमतें भी बढ़ा दी हैं, जिसमें सबसे अधिक वृद्धि AX(O) डीजल मैनुअल वेरिएंट में हुई है। यह वेरिएंट अब 35,000 रुपये महंगा हो गया है।
Thar LX 34,000 रुपये हुई महंगी
इसके अलावा, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले टॉप-एंड पेट्रोल वेरिएंट LX की कीमत में भी 34,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। इसलिए अगर आप थार खरीदने की योजना बना रहे है तो इसकी शुरुआती कीमत अब 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।