लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में जहां भाजपा ने 195 सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, तो आज कांग्रेस पार्टी ने भी 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस के लिए प्रमुख नामों में सबसे पहले राहुल गांधी का नाम आता है। वे केरल के वायनाड से फिर से इस बार चुनाव लड़ेगे। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में वे अमेठी और वायनाड दोनों जगह से चुनाव लड़े थे, मगर अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी से हार मिली थी।
राहुल गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का नाम आता है। वे केरल के अलप्पुझा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
कांग्रेस के सबसे चर्चित नेता शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वह 2009 से लगातार इसी सीट से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2009, 2024 और 2019 में लगातार तीन बार उन्होंने तिरुवनंतपुरम सीट से जीत हासिल की।
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्नाटक से जीत हासिल की और सरकार बनाई। डी. के. शिवकुमार पार्टी की तरफ से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बनाए गए। कांग्रेस की तरफ से लोकसभा उम्मीदवारों का पहली लिस्ट में उनके भाई डी. के. सुरेश का भी नाम है। वे बेंगलुरू ग्रामीण (Banglore Rural) से लोकसभा चुवान 2024 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। pic.twitter.com/jOQk3rycwG
— Congress (@INCIndia) March 8, 2024
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग (General category) से और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों (SC, ST, OBC and minority groups) से हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा सीटें जनरल कैटेगरी के हिस्से में हो सकती है क्योंकि 15 सीटें जनरल कैटेगरी को मिली है। जबकि, 24 सीटों पर अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी।
आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में CEC ने लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर पहली लिस्ट के तहत 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉप्स X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि जिन कैंडिडेट्स को पहली लिस्ट में शामिल किया गया है उसमें से 12 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। वहीं 8 उम्मीदवार 50-60 साल के बीच के हैं।
12 उम्मीदवार 61-70 आयुवर्ग और 7 उम्मीदवार 71-76 साल के बीच के हैं।