जोसा (JoSAA) राउंड 6 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:38 PM IST

JoSAA Seat Allotment Result 2022 (Round 6): जॉइंट एकेडमिक एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) ने राउंड 6 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। JoSAA के तहत देश के IIT और NIT समेत कुल 112 कॉलेजों की 54,477 सीटों के लिए अलॉटमेंट होना है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने IIT के लिए सीट आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे अब सीट आवंटन का रिजल्ट देख सकते हैं।
 
रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाकर काउंसलिंग रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, JoSAA ने कुल छह राउंड की काउंसलिंग आयोजित की थी।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तारीख

उम्मीदवारों को 17 अक्टूबर या उससे पहले ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

JoSAA Seat Allotment Result 2022 (Round 6): कैसे करें चेक
 
1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर "View Seat Allotment Result Round 6" लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी डिटेल डालें और Download Result पर क्लिक करें।
4. इस फाइल को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
5. डाउनलोड करके रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

बता दें कि राउंड 6 अलॉटमेंट में शामिल किए गए उम्मीदवारों को संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। साथ ही एडमिशन फीस भर के अपना एडमिशन लॉक करना होगा। राउंड 6 अलॉटमेंट रिजल्ट उम्मीदवारों की योग्यता, JoSAA काउंसलिंग के ऑनलाइन आवेदन के दौरान दर्ज किए गए विकल्पों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर घोषित किया गया है।

First Published : October 17, 2022 | 3:09 PM IST