आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Q1 results) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर 1,224.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 756.36 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसका ग्रॉस नॉन परफोर्मिंग एसेट (NPA) भी घटकर पांच प्रतिशत पर आ गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 20 प्रतिशत पर था।
वहीं, बैंक के नेट नॉन परफोर्मिंग एसेट में भी कमी आई है और यह घटकर 0.44 प्रतिशत पर गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.26 फीसदी पर था।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम यानी शुद्ध आय भी अप्रैल-जून तिमाही में 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,998 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,488 करोड़ रुपये थी।
बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 47 फीसदी चढ़कर 3,019 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,051 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा अप्रैल-जून तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 178 बीपीएस से 5.80 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.02 प्रतिशत था।