facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

ICICI Prudential Q1 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का प्रॉफिट 33 प्रतिशत बढ़ा, सिक्योरिटीज़ में निवेश से मिला फायदा

कंपनी की निवेशक इनकम जून तिमाही में बढ़कर 16,327 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 8,496 करोड़ रुपये के घाटे में थी।

Last Updated- July 18, 2023 | 4:07 PM IST

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential profit) का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी को सिक्योरिटीज़ में निवेश के लाभ के कारण प्रीमियम आय में धीमी वृद्धि की भरपाई करने में मदद मिली।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का आफ्टर टैक्स प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 207 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 156 करोड़ रुपये था।

निवेशक इनकम जून तिमाही में बढ़कर 16,327 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी की निवेशक इनकम जून तिमाही में बढ़कर 16,327 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 8,496 करोड़ रुपये के घाटे में थी। निवेश की बिक्री पर अधिक प्रॉफिट के साथ-साथ सिक्योरिटीज़ के बाजार मूल्य में वृद्धि के कारण कंपनी की निवेश इनमक बढ़ी है।

ब्ल्यू चिप स्टॉक निफ़्टी 50 में 2023-24 की पहली तिमाही में 10.5 प्रतिशत चढ़ गया जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

वहीं, 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऋण-इक्विटी मिश्रण 54:46 था और निश्चित आय निवेश का 97.1 प्रतिशत सॉवरेन या एएए-रेटेड श्रेणी में था। साथ ही मजबूत निवेश आय ने कंपनी के नेट प्रीमियम आय में 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,020 करोड़ रुपये हासिल करने में मदद की।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर मंगलवार को गिरावट में बंद हुआ

कंपनी के नए व्यवसाय का मूल्य सालाना आधार पर 7 प्रतिशत गिरकर 438 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का यह कारोबार नए प्रीमियम से अपेक्षित लाभ को मापता है और विकास का एक प्रमुख संकेतक है।

बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की प्रतिबंधी कंपनी HDFC Life Insurance अपने जून तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट इस सप्ताह के आखिर में बताएगी। वहीं, SBI Life Insurance के वित्तीय नतीजे अगले सप्ताह आएंगे।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर मंगलवार के कारोबार में 1.48 प्रतिशत की गिरावट लेकर 573.90 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी का शेयर इस साल में अबतक 29 फीसदी चढ़ा है।

First Published - July 18, 2023 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट