आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential profit) का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी को सिक्योरिटीज़ में निवेश के लाभ के कारण प्रीमियम आय में धीमी वृद्धि की भरपाई करने में मदद मिली।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का आफ्टर टैक्स प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 207 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 156 करोड़ रुपये था।
निवेशक इनकम जून तिमाही में बढ़कर 16,327 करोड़ रुपये
इसके अलावा कंपनी की निवेशक इनकम जून तिमाही में बढ़कर 16,327 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 8,496 करोड़ रुपये के घाटे में थी। निवेश की बिक्री पर अधिक प्रॉफिट के साथ-साथ सिक्योरिटीज़ के बाजार मूल्य में वृद्धि के कारण कंपनी की निवेश इनमक बढ़ी है।
ब्ल्यू चिप स्टॉक निफ़्टी 50 में 2023-24 की पहली तिमाही में 10.5 प्रतिशत चढ़ गया जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
वहीं, 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऋण-इक्विटी मिश्रण 54:46 था और निश्चित आय निवेश का 97.1 प्रतिशत सॉवरेन या एएए-रेटेड श्रेणी में था। साथ ही मजबूत निवेश आय ने कंपनी के नेट प्रीमियम आय में 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,020 करोड़ रुपये हासिल करने में मदद की।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर मंगलवार को गिरावट में बंद हुआ
कंपनी के नए व्यवसाय का मूल्य सालाना आधार पर 7 प्रतिशत गिरकर 438 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का यह कारोबार नए प्रीमियम से अपेक्षित लाभ को मापता है और विकास का एक प्रमुख संकेतक है।
बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की प्रतिबंधी कंपनी HDFC Life Insurance अपने जून तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट इस सप्ताह के आखिर में बताएगी। वहीं, SBI Life Insurance के वित्तीय नतीजे अगले सप्ताह आएंगे।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर मंगलवार के कारोबार में 1.48 प्रतिशत की गिरावट लेकर 573.90 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी का शेयर इस साल में अबतक 29 फीसदी चढ़ा है।