ताजा खबरें

पेट्रोल-CNG गाड़ियों की छुट्टी, जल्द आ रहे पूरी तरह Ethanol पर चलने वाले वाहन

गडकरी ने कहा, हम नए वाहन ला रहे हैं, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 26, 2023 | 3:35 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

गडकरी ने दरअसल दावा करते कहा है कि जल्द ही ऐसी नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी, जो पूरी तरह से इथेनॉल (Ethanol) ईंधन पर चलेंगी।

नागपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि, उन्होंने हाल ही में Mercedes Benz कंपनी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी, जिन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया था। उन्होंने (चेयरमैन) मुझसे कहा कि, वे भविष्य में केवल बिजली पर चलने वाले वाहन बनाएंगे।

गडकरी ने कहा, हम नए वाहन ला रहे हैं, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर 100 प्रतिशत एथेनॉल पर चलेंगे।

गडकरी ने कहा कि, वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे, जो 100 प्रतिशत एथेनॉल से चलेगी, और 40 फीसदी बिजली भी पैदा करेगी।

उन्होंने आगे कहा, अगर आप एथेनॉल की तुलना पेट्रोल से करेंगे, तो यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि एथेनॉल की दर 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल की दर 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा, जिससे ईंधन का औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर होगा।

First Published : June 26, 2023 | 12:50 PM IST