facebookmetapixel
क्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव ₹1,16,850, जबकि चांदी के भाव ₹1,42,450 के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- October 03, 2025 | 10:07 AM IST
Gold Investment
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव में नरमी और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के भाव में आ रही तेजी अब थम गई। शुक्रवार (3 अक्टूबर) को दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरावट के साथ खुले। इस सप्ताह के शुरुआती तीन दिन इनके भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,16,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,42,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव में नरमी और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 488 रुपये की गिरावट के साथ 1,17,100 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,17,588 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 736 रुपये की गिरावट के साथ 1,16,852 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,17,100 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,16,780 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव 1,18,444 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ज्वेलरी, बार या ETF: सोने में निवेश के लिए क्या है सबसे अच्छा विकल्प?

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,669 रुपये की गिरावट के साथ 1,43,051 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,44,720 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,466 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,43,051 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,41,961 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव 1,45,715 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में सोने के भाव गिर गए।

Comex पर सोना 3,880.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,868.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.60 डॉलर की गिरावट के साथ 3,864.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव 3,923.30 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 46.86 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 46.36 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 30 डॉलर की तेजी के साथ 46.66 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 48.01 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,17,100 1,17,588 1,16,852
चांदी 1,43,051 1,44,720 1,42,450
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,880.40 3,868.10 3,864.50
चांदी 46.86 46.36 46.67

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 3, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट