facebookmetapixel
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

G20 Summit 2023: UK के पीएम ऋषि सुनक पहने दिखे boat कंपनी का हेडफोन, अमन गुप्ता ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन

सुनक ने ब्रिटिश काउंसिल की अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।सुनक ने बोट कंपनी का हेडफोन (boAt headphones) पहना हुआ था।

Last Updated- September 10, 2023 | 12:00 PM IST
UK PM

G20 Summit 2023: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया भर जी20 के भागीदार नेता आए हुए हैं। इसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी। यूके के पीएम के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान सुनक ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया में छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आए।

सुनक ने ब्रिटिश काउंसिल की अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी तस्वीरों में एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा और वो तस्वीर है.. सुनक ने बोट कंपनी का हेडफोन (boAt headphones) पहना हुआ था।
ये तस्वीर सामने आने के बाद, boat कंपनी के CEO अमन गुप्ता ने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की। गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हे लिखा है – ‘भारत में आपका ‘बोट-बोट’ स्वागत है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

अक्षरधाम दर्शन के लिए पहुंचे ऋषि सुनक

बता दें, आज जी20 के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज यानी 10 सितंबर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई।

ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर नजरिया स्पष्ट
ऋषि सुनक तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर मेरे मुद्दे स्पष्ट हैं। मेरा फोकस वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करना और सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करने पर है।

First Published - September 10, 2023 | 12:00 PM IST

संबंधित पोस्ट