G20 Summit 2023: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया भर जी20 के भागीदार नेता आए हुए हैं। इसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी। यूके के पीएम के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान सुनक ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया में छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आए।
सुनक ने ब्रिटिश काउंसिल की अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी तस्वीरों में एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा और वो तस्वीर है.. सुनक ने बोट कंपनी का हेडफोन (boAt headphones) पहना हुआ था।
ये तस्वीर सामने आने के बाद, boat कंपनी के CEO अमन गुप्ता ने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की। गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हे लिखा है – ‘भारत में आपका ‘बोट-बोट’ स्वागत है।’
View this post on Instagram
अक्षरधाम दर्शन के लिए पहुंचे ऋषि सुनक
बता दें, आज जी20 के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज यानी 10 सितंबर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई।
ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर नजरिया स्पष्ट
ऋषि सुनक तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर मेरे मुद्दे स्पष्ट हैं। मेरा फोकस वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करना और सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करने पर है।