facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

कहीं खाने के ही न पड़ जाएं लाले

Last Updated- December 05, 2022 | 9:20 PM IST

पिछले आठ हफ्तों से भड़क रही महंगाई की आग में घी खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने डाला है।


दाल-चावल हो या फल-सब्जी-दूध, हर चीज की कीमत पिछले एक साल में नई ऊंचाइयों को छूने लगी हैं। खाद्य तेल की कीमतों में इस दौरान 40 फीसदी का इजाफा हुआ तो घबराई सरकार ने इस पर लगाम के लिए कड़े उपाय किए।


क्या हैं इसके मूल कारण


विशेषज्ञों की राय में खेती में पैदावार की धीमी रफ्तार और कृषि क्षेत्र की बदहाली इसका प्रमुख कारण है। पैदावार की बदहाली की हालत यह है कि अनाज की भारत में पैदावार प्रति व्यक्ति के पैमाने पर कमोबेश 1970 के स्तर पर ही है।


तकरीबन 60 फीसदी लोगों की आजीविका कृषि होने के बावजूद पिछले पांच सालों में देश के कृषि क्षेत्र में महज 2.6 फीसदी ही विकास हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले पांच सालों में 8.5 फीसदी की रफ्तार से विकास कर रही है।


विकास की यह रफ्तार चुनिंदा क्षेत्रों तक ही सीमित है। कृषि की अनदेखी, जो अभी तक किसानों की आत्महत्या के रूप में झलक रही थी, अब गंभीर अनाज संकट की ओर ले जा रही है।


क्या है सरकार का तर्क


सरकार मौजूदा खाद्य संकट के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार और कई देशों में चल रहे खाद्यान्न संकट को जिम्मेदार ठहरा रही है। उसका यह भी कहना है कि किसानों की कर्ज माफी के लिए दिए गए ऐतिहासिक 60 हजार करोड़ रु. के पैकेज से स्थिति सुधरेगी। जबकि सच तो यह है कि इसके लिए तमाम ठोस कदम उठाने होंगे।

First Published - April 12, 2008 | 1:28 AM IST

संबंधित पोस्ट