facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Defence Stocks फर्राटा भरने को तैयार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 57% तक मिल सकता है रिटर्न

ये तीनों डिफेंस कंपनियां ब्रोकरेज की फेवरेट बन गई हैं

Last Updated- February 27, 2025 | 10:23 AM IST
Defence

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियां हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HNAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHE), और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ब्रोकरेज की फेवरेट बन गई हैं। ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल की हालिया रिपोर्ट में इन कंपनियों को शानदार रेटिंग्स मिली हैं, और उनके विश्लेषण के अनुसार, इन कंपनियों को आगामी प्रोजेक्ट्स और ऑर्डर्स से बाजार में जबरदस्त बढ़त मिल सकती है। यही वजह है कि BUY रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने कंपनियों के टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL): नया हेलीकॉप्टर और बड़ी डिलीवरी के मौके

मौजूदा शेयर प्राइस: 3,283.95 रुपये
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 5,160 रुपये
संभावित रिटर्न: 57%

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स ने हाल ही में एक एयरशो में अपने नए लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का प्रदर्शन किया। यह हेलीकॉप्टर अपनी नई टेक्नोलॉजी के लिए जाना जा रहा है, जैसे कि इसमें ग्लास कॉकपिट और मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं। यह हेलीकॉप्टर 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 350 किमी तक उड़ सकता है और 500 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है। इसके अलावा, HNAL ने अपने तेजस Mk 1A विमान के लिए GE-404 इंजन की डिलीवरी में हुई देरी को लेकर भी अपडेट दिया है।

पहले इन इंजन की डिलीवरी मार्च 2023 में होनी थी, लेकिन अब यह मार्च 2025 तक आने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी को 12 Su-30 MKI विमान का ऑर्डर मिला है, जिनकी डिलीवरी FY28-29 तक होने की संभावना है। कंपनी की नजर FY26 में 1.7 ट्रिलियन रुपये के बड़े ऑर्डर पर है, जिसमें तेजस और प्रचंड हेलीकॉप्टर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL): SAFRAN के साथ नई साझेदारी और बड़े ऑर्डर का टारगेट

मौजूदा शेयर प्राइस: 256 रुपये
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 370 रुपये
संभावित रिटर्न: 44%

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने SAFRAN के साथ मिलकर एक नई साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत वे भारत में HAMMER स्मार्ट मिसाइल का निर्माण करेंगे। यह मिसाइल विभिन्न विमानों और हेलीकॉप्टरों के साथ काम करने में सक्षम होगी, और इसका उद्देश्य भारत में मिसाइल उत्पादन को बढ़ावा देना और आयात निर्भरता को कम करना है। इसके साथ ही, BEL ने FY25 के लिए 250 बिलियन रुपये के ऑर्डर इन्फ्लो का टारगेट रखा है।

कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में बड़े ऑर्डर प्राप्त होंगे और इससे उनका कारोबार बढ़ेगा। BEL का मार्जिन भी 24-25% तक रहने की उम्मीद है, जो कि उनकी ऑर्डरबुक की क्वालिटी और नए प्रोजेक्ट्स की वजह से है।

भारत डायनेमिक्स (BDL): MRSAM ऑर्डर और निर्यात विस्तार की योजनाएं

मौजूदा शेयर प्राइस: 1020 रुपये
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 1,360 रुपये
संभावित रिटर्न: 33%

भारत डायनेमिक्स (BDL) को हाल ही में भारतीय नौसेना के लिए MRSAM (मीडियम रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल) का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत 29.6 बिलियन रुपये है। ये मिसाइल इजराइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और DRDO द्वारा मिलकर विकसित की गई हैं। BDL की योजना है कि वह अगले 3-5 सालों में अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करे और अगले 10 सालों में इसे तीन गुना बढ़ाए।

इसके अलावा, BDL अपनी निर्यात क्षमता को भी बढ़ाना चाहता है, और इसका टारगेट है कि वह अगले कुछ सालों में अपने निर्यात का 25% हिस्सा हासिल करे। कंपनी फिलहाल दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व और दक्षिण अफ्रीका के देशों को अपनी डिफेंस सामग्री निर्यात कर रही है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर्स से परामर्श कर लें।)

First Published - February 27, 2025 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट