Credo Brands Marketing listing today: मुफ्ती ब्रांड नाम से कपड़े बेचने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर NSE पर आज सिर्फ 0.83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 280 रुपए तय किया था।
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का शेयर लिस्ट होने के तुरंत बाद 278 रुपये और शुरूआती कारोबार के दौरान 262.05 रुपये तक चला गया था। हालांकि, 11:20 बजे कंपनी का शेयर 5.25 प्रतिशत चढ़कर 296.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों से मिली थी जोरदार प्रतिक्रिया
इश्यू के तहत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 55.51 गुना बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 104.95 गुना बुक हुआ।
क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1,96,34,960 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई थी।
280 रुपये था प्राइस बैंड
इश्यू के लिए 280 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था और आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए थे।