कोरोना : घटनाक्रम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:50 AM IST

► पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के 59 लाख मामले हैं। इसके बाद ब्राजील में 38 लाख और भारत में 35 लाख मामले हैं
► भारत में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की वजह विशेषज्ञों के मुताबिक जांच में इजाफा, अर्थव्यवस्था का फिर से खुलना तथा कोविड-19 के खतरे की ओर ध्यान नहीं देते हुए लोगों के भीतर इस संक्रमण संबंधी व्यवहार को लेकर आत्मसंतुष्टि की भावना पैदा होना है
► कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 10.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच किए जाने के साथ ही देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 4.14 करोड़ के पार पहुंच गई
► दिल्ली में कोविड-19 के 2,024 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 1,73,390 हुई, संक्रमण से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 4,426 पहुंची
► उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 6,233 नए मामले सामने आए

First Published : August 30, 2020 | 11:03 PM IST