कोरोना के कम हो रहे मामले, लेकिन सतर्क रहें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:41 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यों और जिलों के अधिकारियों से कहा कि बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस के टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों पर बहुत ध्यान देने के साथ ही हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामले के बावजूद ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। 
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को राहत सामग्री आसानी से मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि देश का हर जिला अलग है और उसकी अपनी अलग चुनौतियां हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा, ‘आप अपने जिले की चुनौतियों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं इसीलिए जब आपका जिला जीतता है तो देश जीतता है। जब आपका जिला कोरोना को हराता है तो देश कोरोना को हराता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है और कई अस्पतालों में इन संयंत्रों ने काम शुरू कर दिया है। 

उन्होंने अधिकारियों को संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जो उनके क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप हो और उन्हें कोरोनावायरस से बचाव के इस युद्ध में उन्हें फील्ड कमांडर बताया। मोदी ने ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेतों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया और गांव सूचनाओं को ग्रहण करने के साथ ही अपनी जरूरतों के हिसाब से बदल देते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह गांव की ताकत है और हमें कोरोनावायरस से बचाव में इस बेहतरीन तरीके को अपनाना चाहिए।’ मोदी ने स्थानीय कंटेनमेंट क्षेत्र, व्यापक स्तर पर जांच और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने को कोरोना के खिलाफ हथियार बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियतें तब बढ़ेगी जब अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, टीके की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है। कोरोना के टीके की आपूर्ति को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में इस समय कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कुछ राज्यों में बढ़ भी रहे हैं। मोदी ने कहा कि जिलों में चिकित्सा के साथ ही हर चीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना भी जरूरी है।

First Published : May 19, 2021 | 1:09 AM IST