facebookmetapixel
टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तक

ठंडा मतलब…कोका कोला चाय!

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय कंपनी कोका कोला अब चाय के कारोबार को गरमाने जा रही है। उसका इरादा पैकेज्ड चाय को भारतीय बाजार में उतारने का है।


यह कंपनी पहले से ही कई देशों में चाय को केन और बोतलों में पैक करके बेचती रही है। इसके लिए उसने नेस्ले से करार भी कर रखा है। नेस्ले के चाय ब्रांडों में नेस्टी, गोल्ड पीक, लव बॉडी, एनविगा जैसे उत्पाद हैं।


इस सेगमेंट में कोका कोला ने अब तक भारत में कदम नहीं रखा था लेकिन वह अब इधर भी अपने पांव पसारने जा रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए कोका कोला के चेयरमैन और सीईओ नेविले आइसडेल ने बताया कि चाय हमारे लिए तेजी से तरक्की करने वाला कारोबार है।


हम इस कारोबार में जापान में पहले ही नंबर वन हैं जबकि भारत में भी इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। आइसडेल अभी भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।


पर वह यहां गली-नुक्कड़ में बिकने वाली चाय को अपने प्रोडक्ट के लिए सबसे बड़ी चुनौती मान रहे हैं।पेप्सी और कोका कोला की प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछने पर उनका कहना है कि हमारी प्रतियोगिता उतनी संकीर्ण नहीं है, जितना कि समझा जाता है।


वास्तव में यह प्रीपेड कार्ड बिजनेस की तरह है। हम इसे बड़े नजरिए से देखते हैं। स्वास्थ्य के लिए कंपनी के उत्पाद को हानिकारक बताए जाने पर आइसडेल का कहना है कि हमें प्राय: निशाने पर रखा जाता है।


पर डाइट कोक और कोक जीरो जैसे कंपनी के कई उत्पाद पिछले 25 सालों में सबसे सफल उत्पाद रहे हैं। कोका कोला को लेकर यहां हुए जल विवाद पर कोक के चेयरमैन ने कहा कि इस मामले से हमने यही सीखा कि हमें इस तरह के मामलों में समाज से जुड़ना होगा।


उनका कहना था कि यह कंपनी कभी अपना मानवीय स्वरूप खो चुकी थी। हमने सभी कर्मचारियों को साथ लेकर मीटिंग की और उनसे पूछा कि समस्या क्या है?


लोगों ने कहा कि उन्हें कंपनी के प्रबंधन में यकीन नहीं है। तब हमने पाया कि समस्या कई स्तरों पर है। मनोवैज्ञानिक स्तर पर कंपनी के साथ कर्मचारियों का जुड़ाव नहीं रह गया था।


एक तरफ तो भारत को वह ज्यादा कमाऊ बाजार नहीं मानते लेकिन दूसरी तरफ वह यह भी मानते हैं कि उनकी कंपनी यहां काफी पैसा कमा रही है। कंपनी पहले से ही देश में 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है जबकि अगले दो-तीन सालों में 25 करोड़ डॉलर और निवेश करेगी।


अपनी रणनीतियों के बारे में उन्होंने कहा कि हम भारत, चीन, ब्राजील और रूस से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं।

First Published - March 13, 2008 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट