facebookmetapixel
8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी₹230 का लेवल टच करेगा हाल में लिस्टेड शेयर, इश्यू प्राइस से 60% ऊपर; ब्रोकरेज ने कहा – दांव लगाएंदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का फैसला: सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम जरूरीकम रिस्क, रेगुलर कमाई! एक्सिस डायरेक्ट ने बताए 15 मिडकैप शेयर, जिनकी डिविडेंड यील्ड है सबसे ज्यादाडेट-टू-GDP रेश्यो घटाने पर होगा सरकार का मुख्य फोकस: सीतारमणACC, Bata, HFCL: बाजार रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन ये 13 शेयर 52-हफ्ते के लो पर क्यों टूट गए?2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसानमोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्तार

फाइजर टीके के लिए कोल्ड चेन बड़ी चुनौती

Last Updated- December 14, 2022 | 9:09 PM IST

कोविड टीका कंपनियों से जुड़ी राष्ट्रीय समिति, टीका वितरण के लिए राष्ट्रीय योजना तैयार करने में लगी हुई है और यह उपलब्ध टीका विकल्पों का आकलन भी कर रही है। लेकिन सरकार का मानना है कि फाइजर के टीके के लिए जरूरी कोल्ड चेन एक बड़ी चुनौती बन रही है क्योंकि इसकी सीमित संख्या देश की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और टीके से जुड़ी समिति के अध्यक्ष वी के पॉल ने कहा, ‘हमारी जानकारी के मुताबिक केवल एक ही टीका है जो -70 से -80 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाना चाहिए और इसका निर्माण बड़े पैमाने पर करना सभी देशों के लिए मुश्किल हो जाएगा। हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि फाइजर का टीका कुछ महीनों तक उपलब्ध नहीं होगा।’ पॉल ने कहा कि अन्य पांच टीके के साथ ज्यादा चुनौतियां नहीं हैं और इनके जरिये देश की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त खुराक उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, अगर केवल फाइजर का ही टीका आएगा तब हमें अपनी रणनीति इसके ही मुताबिक बनानी होगी।’ पांच टीकों में से रूस के स्पूतनिक वी टीके का अगले हफ्ते से दूसरे चरण और तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने की संभावना है। सीरम इंस्टीट्यूट के ऑक्सफ र्ड-एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक के टीके तीसरे चरण के परीक्षण में हैं। जायडस कैडिला के टीके ने दूसरे चरण के परीक्षण पूरे कर लिए हैं और नतीजे का इंतजार है। बायोलॉजिकल ई परीक्षण के प्रारंभिक चरण में है। पॉल कहते हैं, ‘हम इन पांच विकल्पों को लेकर ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं। इनमें से एक या इससे अधिक हमें कुछ सफलता दे सकते हैं।’
अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने बताया है कि इसका टीका बीएनटी162बी2 आखिरी चरण के परीक्षणों में 90 फीसदी से अधिक प्रभावी रहा है। जर्मनी की बायोटेक कंपनी बायोएनटेक द्वारा तैयार किए गए टीके की समीक्षा इस महीने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की जाएगी।

First Published - November 17, 2020 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट