खत्म हों मिनी लॉकडाउन की अनिश्चितताएं : सीआईआई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:09 AM IST

उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने मंगलवार को कहा कि ‘मिनी लॉकडाउन’ से जुड़ीअनिश्तितताएं खत्म की जानी चाहिए, जिससे कि कारोबार सुचारु रूप से चल सके। उद्योग संगठन ने कहा है कि शुरुआत में आर्थिक सुधार के बेहतर संकेत हैं, लेकिन इसे बरकरार रखना अहम है।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजित बनर्जी ने कहा कि राज्य और जिलों की सीमाओं में आपूर्ति शृंखला सुचारु रखने के लिए यह जरूरी है कि संक्रमण क्षेत्र सीमित इलाके तक होने चाहिए, न कि व्यापक इलाके को संक्रमण क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुधार के शुरुआती संकेतों को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि अनिश्चितताओं को कम किया जाए।

First Published : July 28, 2020 | 11:46 PM IST