facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

कर विवाद समाधान के लिए केयर्न का नया प्रस्ताव

Last Updated- December 12, 2022 | 6:03 AM IST

ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी ने विवाद के समाधान के लिए भारत सरकार को नया प्रस्ताव दिया है। केयर्न एनर्जी ने सरकार से कहा कि अगर वह मध्यस्थता आदेश को लागू करती है तो कंपनी इसके तहत मिलने वाले 1.2 अरब डॉलर राशि को भारत में निवेश करने के लिए तैयार है। भारत और केयर्न एनर्जी के बीच कर विवाद को लेकर सरकार ने 1.2 अरब डॉलर के मध्यस्थता आदेश को हेग की अदालत में चुनौती दी है।  
हालांकि सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऐसा करने का मतलब होगा कि सरकार ने फैसले को स्वीकार कर लिया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘सरकार किसी भी सूरत में इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगी। हमने आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। इसके लिए हमने उन्हें विवाद से विश्वास योजना के तहत आने और मूल कर राशि का 50 फीसदी भुगतान करने तथा ब्याज एवं जुर्माना माफ करा विवाद निपटाने के लिए कहा है। इससे करीब 30 करोड़ डॉलर का रिफंड मिल सकता है।’
अधिकारी ने कहा, ‘भारत निवेश के लिहाज से आकर्षक देश है। ऊर्जा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की शर्तों में भी ढील दी गई है। लेकिन मध्यस्थता और संपत्तियां जब्त करने की धमकी देने से केयर्न के लिए यहां निवेश करना कठिन होगा।’ भारत इस आदेश पर डेनमार्क की अदालत से स्थगनादेश की उम्मीद कर रहा है। इसके आधार पर ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस की अदालतों में भी फैसले के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।

First Published - April 11, 2021 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट