facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

कर विवाद समाधान के लिए केयर्न का नया प्रस्ताव

Last Updated- December 12, 2022 | 6:03 AM IST

ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी ने विवाद के समाधान के लिए भारत सरकार को नया प्रस्ताव दिया है। केयर्न एनर्जी ने सरकार से कहा कि अगर वह मध्यस्थता आदेश को लागू करती है तो कंपनी इसके तहत मिलने वाले 1.2 अरब डॉलर राशि को भारत में निवेश करने के लिए तैयार है। भारत और केयर्न एनर्जी के बीच कर विवाद को लेकर सरकार ने 1.2 अरब डॉलर के मध्यस्थता आदेश को हेग की अदालत में चुनौती दी है।  
हालांकि सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऐसा करने का मतलब होगा कि सरकार ने फैसले को स्वीकार कर लिया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘सरकार किसी भी सूरत में इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगी। हमने आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। इसके लिए हमने उन्हें विवाद से विश्वास योजना के तहत आने और मूल कर राशि का 50 फीसदी भुगतान करने तथा ब्याज एवं जुर्माना माफ करा विवाद निपटाने के लिए कहा है। इससे करीब 30 करोड़ डॉलर का रिफंड मिल सकता है।’
अधिकारी ने कहा, ‘भारत निवेश के लिहाज से आकर्षक देश है। ऊर्जा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की शर्तों में भी ढील दी गई है। लेकिन मध्यस्थता और संपत्तियां जब्त करने की धमकी देने से केयर्न के लिए यहां निवेश करना कठिन होगा।’ भारत इस आदेश पर डेनमार्क की अदालत से स्थगनादेश की उम्मीद कर रहा है। इसके आधार पर ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस की अदालतों में भी फैसले के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।

First Published - April 11, 2021 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट