वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में बिम्सटेक देशों के साथ भारत के विकास का स्वर्णकाल शुरू होगा और इन देशों में अप्रत्याशित वृद्धि होगी।
स्टार्टअप इंडिया इंटरनैशनल सम्मेलन में बिम्सटेक देशों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि इन देशों के स्टार्टअप को साझेदार की तरह मिलकर काम करना चाहिए और और विश्व को महामारी के अंधकार से एक गौरवशाली सुनहरे नए दौर में ले जाने में मदद करना चाहिए।
गोयल ने कहा कि कई बार उन्होंने भारत के पूंजी और निवेशकों से अनुरोध किया है कि खासकर शुरुआती अवस्था में भारतीय स्टार्टअप की मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय पूंजी को आमंत्रित करना चाहूंगा कि वे बिम्सटेक क्षेत्र पर ध्यान दें और निवेश, संरक्षण और समर्थन के माध्यम से ज्यादा जुड़ाव के साथ काम करें, जिससे भविष्य के आर्थिक विकास में स्टार्टप को स्तंभ के रूप में स्थापित किया जा सके।’