आईआईएम-ए के प्लेसमेंट के पहले समूह में बीसीजी शीर्षस्थ नियोक्ता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:29 PM IST

द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के 2023 की प्रमुख पीजीपी कक्षा के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले समूह में इंटर्नशिप की 24 पेशकश के साथ शीर्ष नियोक्ता रही है।
आईआईएम अहमदाबाद अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया की ऐसी समूह प्रणाली अपनाता है, जिसमें क्षेत्रों को नियमित अंतराल पर समूहों में आमंत्रित किया जाता है। आभासी रूप से आयोजित इस ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले समूह में निवेश बैंकिंग और बाजार, प्रबंधन सलाह, आला परामर्श, कार्ड और वित्तीय परामर्श तथा निटी इक्विटी, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन समेत पांच समूह शामिल थे।
कुल मिलाकर करीब 50 फर्मों ने अल्वारेज ऐंड मार्शल, आर्थर डी लिटल, ऑक्टस एडवाइजर्स, बेन ऐंड कंपनी, अन्स्र्ट ऐंड यंग, ​​जीईपी कंसल्टिंग, मैकिंजी ऐंड कंपनी, प्राइसवाटरहाउस कूपर्स और स्ट्रैटेजीऐंड सहित परामर्श क्षेत्र की अन्य प्रमुख नियोक्ताओं के साथ इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। निवेश बैंकिंग और बाजार क्षेत्र की प्रमुख नियोक्ताओं में एवेंडस कैपिटल, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी बैंक, क्रेडिट सुइस, एसटी एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन चेस, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टैनली और नोमुरा (भारत और सिंगापुर) शामिल हैं।
गोल्डमैन सैक्स नौ पेशकशों के साथ निवेश बैंकिंग और बाजार समूह की सबसे बड़ी नियोक्ता रही।
आईआईएम अहमदाबाद में ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट प्रक्रिया के दूसरे और तीसरे समूह का आयोजन क्रमश: 19 और 22 नवंबर को किया जाएगा।

First Published : November 17, 2021 | 11:11 PM IST