facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

दिल्ली में शुरू हुआ एंटी डस्ट अभियान

Last Updated- December 11, 2022 | 2:01 PM IST

दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार से एंटी डस्ट (धूल रोधी) अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 6 नवंबर तक चलाया जाएगा। निर्माण स्थलों पर निर्माण संबंधी 14 एंटी डस्ट नियमों को लागू करना जरूरी है। इस अभियान के तहत 586 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें डीपीसीसी की 33 टीमें शामिल हैं। निर्माण स्थलों पर नियमों का उल्लंघन होने पर 10 हजार से 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।  
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने  कहा कि सर्दी के मौसम में दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 सितंबर को शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की है। जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। हमने ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया है, जहां से इसकी निगरानी की जाएगी।
अब गुरुवार से एंटी डस्ट अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए 586 टीमों का गठन किया है जिसमें 12 संबंधित विभागों की टीमें शामिल हैं। ये टीम निर्माण स्थलों का दौरा करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वहां निर्माण संबंधी दिशा निर्देशों का पालन हो।
पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि जो भी निर्माण स्थल धूल नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नियम के उल्लंघन होने पर राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) के दिशा निर्देशों के मुताबिक 10 हजार से 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दोबारा उल्लंघन पर इससे अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। अगर ज्यादा उल्लंघन होगा तो निर्माण स्थल को बंद कर दिया जाएगा। 

First Published - October 6, 2022 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट