इंटरनेट पोर्टल याहू इंक ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी मार्केटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी इंडेक्स टूल का अधिग्रहण करगी।
याहू ने बताया कि इस अधिग्रहण से छोटे से मध्यम दर्जे के उन 1,50,000 व्यापारियों को खास फायदा होगा जो ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए याहू का इस्तेमाल करते हैं।कंपनी ने इस डील की शर्तों का खुलासा तो नहीं किया, पर ऐसा माना जा रहा है कि अधिग्रहण का काम 2008 की पहली छमाही में पूरा कर लिया जाएगा।
इंडेक्स टूल विश्लेषण सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती ड्डठ्ठ जिसके जरिए कारोबारी बेव ट्रैफिक पर नजर रख सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के जरिए उपभोक्ताओं की पसंद और नापसंद के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाती है।
इसी हफ्ते याहू ने माइक्रोसॉफ्ट की प्रति शेयर 31 डॉलर की पेशकश को एक बार फिर से ठुकरा दिया था। कंपनी का कहना था कि उसे कमतर आंका गया है और अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव को बढ़ाया जाना चाहिए।