अपनी आगामी फिल्म रिलीज के बाद सिनेमा जगत को अलविदा कहेंगे वुडी एलन लास एंजिलिस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:25 PM IST

हॉलीवुड निर्देशक वुडी एलन ने घोषणा की है कि वह अपनी अगली फिल्म ‘वास्प 22’ की रिलीज के बाद फिल्म जगत से संन्यास ले लेंगे। 
फिल्मकार वुडी एलन (86) ने स्पेनिश अखबार ला वानगार्डिया को बताया कि वह इस साल के अंत में पेरिस में फ्रांसीसी कलाकारों के साथ अपने गीत का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं।
वुडी एलन ने कहा, ‘मेरा विचार सैद्धांतिक रूप से अधिक फिल्में नहीं बनाने तथा लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का है।’ उन्होंने कहा कि वह एक उपन्यास पर काम कर रहे हैं। वुडी एलन ने‘‘वास्प 22’ को ‘एक प्रकार की जहरीली रोमांटिक थ्रिलर ’ फिल्म बताते हुए उसकी तुलना उनकी 2005 की फिल्म ‘मैच प्वाइंट’ से की है।

First Published : September 19, 2022 | 6:20 PM IST