विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड में अपनी पूरी शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास को हस्तांतरित कर दी है। यह कदम समग्र समूह संरचना को युक्तिसंगत और सरल बनाने के प्रयासों के तहत उठाया गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसके साथ ही विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास की विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।
Also read: Sanstar IPO: ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम सनस्टार का आईपीओ, निवेशक 19 जुलाई से लगा सकेंगे दांव
प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा, ‘‘… विप्रो होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड (स्टेप-डाउन अनुषंगी कंपनी) में अपनी संपूर्ण शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) को हस्तांतरित कर दी है। कदम 17 जुलाई 2024 से प्रभावी हुआ।’’