अंतरराष्ट्रीय

US Federal Reserve ने पॉलिसी रेट 25 bps बढ़ाया, साल के अंत तक और बढ़ सकती हैं दरें

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 23, 2023 | 9:39 AM IST

FOMC Meeting: अमेरिका केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा करने का ऐलान किया है। यह फैसला बुधवार को US FED की मीटिंग में लिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह साफ कर दिया है कि उसका पूरा फोकस अभी भी महंगाई को रोकने पर रहेगा। इसके अलावा फेडरल रिजर्व ने यह भी संकेत दिया है कि इस साल के अंत तक एक और बार ब्याज दर बढ़ सकता है।

बता दें कि US Fed ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी ऐसे समय में की जब सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद बैंकिंग सेक्टर में उथल पुथल मच गई है। इस बैंकिंग संकट को लेकर फेडरल रिजर्व ने सतर्कता का रुख अपनाया है और साथ ही संकेत भी दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी अपने शिखर के करीब है। इसका मतलब है कि बढ़ोतरी जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है।

फेड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली मजबूत और लचीला है। ताजा घटनाओं के कारण अभी लोगों और कंपनियों को लोन लेने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा, इसका असर महंगाई, आर्थिक गतिविधियों और हायरिंग पर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, समिति महंगाई से जुड़े जोखिमों के प्रति सख्त रुख दिखा रही है।

वहीं, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को लेकर लड़ाई अभी बाकी है। इसे 2 फीसदी तक लाने की पूरी कोशिश है।

बता दें कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिली। एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी होगी। फेडरल रिजर्व के ऐलान के बाद S&P-500 इंडेक्स 0.26% चढ़ गया। हालांकि इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.465% गिरकर 102.680 पर आ गया।

First Published : March 23, 2023 | 9:36 AM IST