facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

US Elections: कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर व्हाइट हाउस से ‘तरकारी’ की गंध आएगी; डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी ने दिया बयान

जॉर्जिया के प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा, ‘‘इस टिप्पणी से ट्रंप का कोई लेना-देना नहीं है। इस प्रकार का व्यवहार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’’

Last Updated- September 13, 2024 | 6:05 PM IST
U.S. Vice President Kamala Harris delivers remarks at a press conference, in Washington

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक सहयोगी लॉरा लूमर को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने कमला हैरिस की भारतीय विरासत का मजाक उड़ाया और कहा कि यदि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार राष्ट्रपति बन गईं तो व्हाइट हाउस में ‘तरकारी’ की गंध आएगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने गुरुवार को हैरिस के खिलाफ उनकी पोस्ट के बाद लूमर के साथ ट्रंप के जुड़ाव की आलोचना की और इसे ‘‘घृणित’’ बताया। यह टिप्पणी कुछ ट्रंप समर्थकों को भी पसंद नहीं आई।

जॉर्जिया के प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा, ‘‘इस टिप्पणी से ट्रंप का कोई लेना-देना नहीं है। इस प्रकार का व्यवहार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’’

लूमर ने यह टिप्पणी रविवार को ‘एक्स’ पर की। उन्होंने कहा, ‘‘यदि उपराष्ट्रपति पांच नवंबर का चुनाव जीत जाती हैं, तो ‘‘व्हाइट हाउस में ‘तरकारी’ की गंध फैल जाएगी और व्हाइट हाउस के भाषण कॉल सेंटर के माध्यम से दिए जाएंगे तथा अमेरिकी लोग कॉल के अंत में ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के माध्यम से ही अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे, जिसे कोई नहीं समझ पाएगा।’’

लमूर (31) ने यह टिप्पणी हैरिस द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए की, जिसमें उपराष्ट्रपति ने भारत से आये अपने दादा-दादी के बारे में बात की थी। हैरिस की मां श्यामला गोपालन 19 साल की उम्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका आ गयी थीं। उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस जमैका से हैं।

जीन-पियरे से जब प्रेस वार्ता के दौरान इन टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन्हें ‘‘घृणित’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी नेता को ऐसे व्यक्ति से कभी मेलजोल नहीं रखना चाहिए जो इस तरह की घृणा फैलाता हो। यह नस्लवादी जहर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह घृणित टिप्पणी है और हमें निंदा करनी चाहिए। यह इस देश के ताने-बाने का हिस्सा नहीं होना चाहिए। आपके राजनीतिक विचार कोई मायने नहीं रखते, आपको इस तरह के घृणित बयानों की एक स्वर में निंदा करनी चाहिए।’’

First Published - September 13, 2024 | 6:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट