यूक्रेन के आक्रमण से रूसी पर्यटकों के आने की रफ्तार धीमी हो जाएगी लेकिन उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार गोवा में पर्यटन और होटल कारोबार पर सीमित प्रभाव पड़ेगा। गोवा पर्यटन के लिए विदेशी बाजारों में रूस पहले पायदान पर है और लगभग दो साल के अंतराल के बाद इस देश से पर्यटकों ने 31 दिसंबर के बाद से राज्य में आना शुरू कर दिया था। राज्य में अब तक रूस से छह चार्टर विमान आ चुके हैं और सातवां विमान 3 मार्च तक आने की उम्मीद है।
लेकिन यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से इन उड़ानों को लेकर अनिश्चितता है जिनके 15 मई तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि राज्य में यात्रा उद्योग वहां के हालात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं दिखता है। ट्रैवल ऐंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा के अध्यक्ष निलेश शाह का कहना है, ‘इस सीजन में रूस के पर्यटकों के आगमन पर असर पड़ेगा लेकिन यह कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है। घरेलू यात्रा की मांग मजबूत है। रविवार से राज्य में कार्निवल की शुरुआत और अगले महीने होली-सप्ताहांत के साथ हम अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।’
ग्रैंड हयात, गोवा की निदेशक (बिक्री एवं मार्केटिंग) बेट्टी रेमेडियोज का कहना, ‘फरवरी में अवकाश और कॉरपोरेट क्षेत्रों से बुकिंग में तेजी आ गई है। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के दौरान कमरे की बुकिंग घटकर 30 प्रतिशत रह गई थी लेकिन अब यह दोगुनी हो गई है। मार्च के लिए संभावना काफी अच्छी है।’
उन्होंने कहा कि पहले विदेशी चार्टर पहले पांच सितारा होटलों के कमरे की बुकिंग करते थे। उन्होंने बताया, ‘इस साल ब्रिटेन का चार्टर विमान भी नहीं आया है और रूस के यात्री भी पांच सितारा होटलों में बुकिंग नहीं कर रहे हैं।’ इस सीजन में रूस से छह चार्टर विमानों में लगभग 3000 पर्यटक गोवा पहुंचे। राज्य में दिसंबर के बाद से 30 चार्टर विमान आए हैं और इसमें कजाकस्तान की 24 उड़ानें शामिल हैं।
रूसी उड़ानों का संचालन रोसिया एयरलाइंस के 522 सीटों वाले बोइंग 747 विमान के साथ किया जा रहा है। यह महामारी से पहले के दौर के एकदम विपरीत है। अक्टूबर 2018 से मई 2019 के बीच गोवा में 813 चार्टर विमान और 218,776 विदेशी पर्यटक मिले थे। इसमें 292 विमानों में रूस के लगभग 90,000 पर्यटक शामिल थे। इसके बाद ब्रिटेन और यूक्रेन के पर्यटकों का स्थान है। रूस के पर्यटन समूहों के लिए काम करने वाले मीनार ट्रैवल्स के उपाध्यक्ष (परिचालन), आबिदा कुमार ने कहा, ‘हमें ग्राहकों की तरफ से बुकिंग रद्द करने का आग्रह मिलने लगा है। रूस के चार्टर विमानों को लेकर काफी अनिश्चितता है। आमतौर पर, भुगतान उनके आने से पहले किया जाता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस के बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं और ऐसे में पैसे भेजने में समस्याएं हो सकती हैं। अब यह वक्त इंतजार का है।’