ब्रिटेन की वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री केमी बाडेनोक (UK Business and Trade Secretary Kemi Badenoch) ने 2030 तक भारत के साथ व्यापार को दोगुना करने के मकसद से गुरुवार को एक नया ‘अलाइव विद अपॉर्चुनिटी’ अभियान शुरू किया। यह उच्च विकास वाले क्षेत्रों में ब्रिटेन की कंपनियों के लिए लक्षित व्यापार अभियानों की एक श्रृंखला है।
बाडेनोक जयपुर में जी20 व्यापार एवं निवेश की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने और नई दिल्ली में वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। मंत्री ने कहा कि उन्हें मौजूदा मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता के आगे बढ़ने की उम्मीद है। अब वार्ता अपने बारहवें दौर में है।
‘अलाइव विद अपॉर्चुनिटी’ अभियान पर उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन और भारत के बीच समृद्ध संबंध हैं और हम दोनों अपने सांस्कृतिक तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने की आकांक्षा रखते हैं। ब्रिटेन की निवेश परियोजनाओं का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भारत है और मुझे विश्वास है कि यह नया अभियान ब्रिटेन की वस्तुओं तथा सेवाओं में रुचि व मांग को और भी अधिक बढ़ाने में मदद करेगा।’’
यह भी पढ़ें : G20 में 5 मसलों पर सहमति के आसार: पीयूष गोयल