Twitter-Musk Row: एलन मस्क ने ट्विटर के साथ विवाद होने की बताई वजह

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:45 PM IST

एलन मस्क के वकीलों ने Twitter Inc को पत्र लिख कर कहा है की whistleblower और उनके वकीलों को 7.75 मिलियन डॉलर का भुगतान करने से पहले social media platform ने उनकी सहमति नहीं ली। जिसकी वजह से मर्जर के समझौते का उल्लंघन हुआ है। उनके वकीलों ने कहा की मर्जर की बातचीत की प्रकिया के बीच Twitter ऐसे किसी नहीं फैसले के लिए प्रतिबंधित था। 

बता दें, अरबपति एलन मस्क का ये बयान उनकी माइक्रोब्लागिंग साइट Twitter के साथ 44 मिलियन डॉलर की डील तोड़ने से जुड़ी कानूनी लड़ाई के बीच शुक्रवार को आया है। 

मस्क ने कहा कि ट्विटर ने whistleblower के साथ करोड़ों डॉलर की डील की थी। यह भी एक प्रमुख कारण था जिसके कारण उन्होंने माइक्रोब्लागिंग साइट के साथ डील तोड़ने का फैसला लिया था । मस्क की ओर से यह बयान वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर ने एक विवाद के निपटारे के लिए whistleblower को सात मिलियन डॉलर भुगतान करने का फैसला लिया है।

पीटर जटको इस साल की शुरुआत तक Twitter के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने social media firm के सुरक्षा के लिए  ठोस योजना होने के दावे को भी झूठा करार किया। 

पीटर जटको का यह भी कहना तहत कि साइबर सुरक्षा के बारे में कंपनी नियामकों को जो बता रही है वे ग़लत हैं। उनके अनुसार Twitter ने गलत सूचना फैलाने वाले फर्जी खातों को जड़ से खत्म करने के लिए होने वाली कोशिशों को नज़रअंदाज़ किया ।

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO मस्क ने Twitter के साथ डील तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि इस social media platform  पर ‘बॉट्स, स्पैम और फर्जी अकाउंट’ हैं, जिस कारण उन्हें टेकओवर डील को समाप्त करने का फैसला लिया।

First Published : September 10, 2022 | 12:43 PM IST