facebookmetapixel
10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफा

Turkey Tourism: भारत से तुर्किये घूमने वालों की संख्या में होगा इजाफा, 2024 में 30 फीसदी बढ़ जाएंगे पर्यटक

तुर्किये के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के ओनूर गोजेट ने कहा कि तुर्किये दोनों देशों के बीच पर्यटन अनुभवों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Last Updated- February 11, 2024 | 7:16 PM IST
Turkey Tourism: The number of people visiting Turkey from India will increase, the official said - tourists will increase by 30 percent Turkey Tourism: भारत से तुर्किये घूमने वालों की संख्या में होगा इजाफा, अधिकारी ने कहा- 30 फीसदी बढ़ जाएंगे पर्यटक

लोकप्रिय पर्यटन स्थल तुर्किये 2024 में भारतीय पर्यटकों के आगमन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है और दोनों देशों में पर्यटन वृद्धि के लिए साझेदारी की तलाश कर रहा है।

तुर्किये के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के प्रचार उप महानिदेशक ओनूर गोजेट ने कहा कि तुर्किये दोनों देशों के बीच पर्यटन और निर्बाध यात्रा अनुभवों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

गोजेट ने कहा, “हम अपने द्विपक्षीय पर्यटन संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं। इसलिए, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के रूप में हम भारत में तुर्किये आगंतुकों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय पर्यटन प्राधिकरण का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि वे भारत के सबसे बड़े पर्यटन संघ ‘ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (टीएएआई) के साथ निकट सहयोग में रहे हैं।

गोजेट ने कहा कि भारतीय पर्यटकों के बीच तुर्किये की लोकप्रियता बढ़ रही है और 2022 में 2.3 लाख की तुलना में 2023 में आगमन 17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.7 लाख हो गया है।

उन्होंने कहा, “अब तुर्किये का लक्ष्य 2024 के अंत तक 3.5 लाख से अधिक भारतीय आगंतुकों की मेजबानी करना है।”

First Published - February 11, 2024 | 7:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट