facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Trump Tariffs की चोट अब इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर! अमेरिका का दावा- स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर लगाएंगे स्पेशल टैरिफ

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान अब "सेमीकंडक्टर टैरिफ" के तहत आएंगे।

Last Updated- April 13, 2025 | 7:52 PM IST
Trump tariffs
बीते हफ्ते टैरिफ की घोषणा करते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को घोषणा की कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल्द ही नए टैरिफ के दायरे में आएंगे। इसके अलावा, सेमीकंडक्टर और दवाओं पर भी स्पेशल टैरिफ लगाने की योजना है। यह टैरिफ एक या दो महीने में लागू हो सकता है। लुटनिक ने एबीसी न्यूज को बताया कि यह कदम अमेरिका को तकनीक और दवाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

पिछले शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सरकार ने घोषणा की थी कि चीन से आयात होने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को भारी टैरिफ से छूट दी जाएगी। इस फैसले से एप्पल जैसी टेक कंपनियों को राहत मिली थी, जो ज्यादातर सामान चीन से मंगवाती हैं। साथ ही, इन उत्पादों पर ट्रंप द्वारा लगाए गए 10 प्रतिशत वैश्विक टैरिफ भी लागू नहीं होंगे। लेकिन लुटनिक ने साफ किया कि यह छूट सिर्फ अस्थायी है।

Also Read: GTRI की रिपोर्ट, Trump Tariff में चीन को पछाड़ सकती हैं भारतीय e-commerce कंपनियां

सेमीकंडक्टर और दवाओं पर विशेष ध्यान

लुटनिक ने कहा कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान अब “सेमीकंडक्टर टैरिफ” के तहत आएंगे। उनका कहना है कि अमेरिका को चिप्स, फ्लैट पैनल और सेमीकंडक्टर जैसी चीजों का उत्पादन अपने देश में करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम इन चीजों के लिए चीन या दक्षिण-पूर्व एशिया पर निर्भर नहीं रह सकते। ये हमारे लिए जरूरी हैं।  इसके साथ ही, दवाओं पर भी टैरिफ लगेगा ताकि दवा उद्योग को अमेरिका में वापस लाया जा सके।”

लुटनिक ने बताया कि यह टैरिफ मॉडल राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनका कहना है कि ये छूट स्थायी नहीं है और इन्हें दूसरे देशों के साथ सौदेबाजी में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि सेमीकंडक्टर और दवाएं अमेरिका में बनें। ये हमारे लिए जरूरी हैं और हमें इन्हें विदेशों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।”

इस घोषणा से टेक और दवा कंपनियों पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि नए टैरिफ से सामान की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन सरकार का जोर आत्मनिर्भरता पर है। अब देखना यह है कि यह नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करती है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर टैरिफ योजना की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि ज्यादातर देशों के लिए 90 दिनों तक जवाबी टैरिफ पर रोक रहेगी, लेकिन चीन ने अमेरिकी आयात पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया था।

First Published - April 13, 2025 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट