facebookmetapixel
Bajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?

Israel-Iran conflict: ट्रंप का ऐलान – ईरान और इजराइल में संघर्ष खत्म, पूरी तरह सीजफायर लागू होने वाला है

Israel-Iran conflict: अब युद्ध नहीं, शांति की शुरुआत– ट्रंप बोले ‘12 दिन की जंग खत्म’

Last Updated- June 24, 2025 | 7:44 AM IST
Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात एक चौंकाने वाली घोषणा की कि ईरान और इज़राइल के बीच अब “पूरी तरह और हमेशा के लिए” सीज़फायर हो गया है। उन्होंने इसे “12 दिन की जंग का अंत” बताया और कहा कि अमेरिका ने इस समझौते को करवाया है। ट्रंप के मुताबिक, यह समझौता मंगलवार रात (अमेरिकी समय के अनुसार) से शुरू होगा। पहले ईरान 12 घंटे तक संघर्षविराम लागू करेगा, फिर इज़राइल भी सीज़फायर करेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बुधवार की आधी रात तक ये संघर्ष पूरी तरह खत्म माना जाएगा।

ईरान ने दी सहमति, इज़राइल की प्रतिक्रिया अभी नहीं

एक ईरानी अधिकारी ने Reuters को बताया कि ईरान ने अमेरिका की ओर से आए सीज़फायर प्रस्ताव को मान लिया है। हालांकि, इज़राइली सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। ईरान की सरकारी मीडिया अभी भी दावा कर रही है कि इज़राइल ने तेहरान के आसपास हमले जारी रखे हैं।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप की घोषणा को सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप की एक तस्वीर भी थी। उस तस्वीर में उनके हाथ में एक कैप थी, जिस पर लिखा था – “Trump was right about everything” (ट्रंप हर बात में सही थे)।

इस समझौते में किन लोगों की भूमिका रही?

व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप ने इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सीधे बात की थी और फिर समझौते की रूपरेखा तय हुई। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ईरान के अधिकारियों के साथ सीधी और परोक्ष बातचीत करके इस डील को फाइनल किया। इज़राइल ने साफ कहा कि वो तभी सीज़फायर मानेगा जब ईरान कोई नया हमला नहीं करेगा। ईरान ने इस शर्त को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…Strait of Hormuz क्यों है इतना अहम और इसके बंद होने से भारत को कितना खतरा है

ट्रंप का दावा: “अब कभी लड़ाई नहीं होगी”

NBC न्यूज़ से बात करते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने बताया कि ट्रंप ने सोमवार को लगातार फोन कॉल्स किए ताकि यह डील पक्की हो सके। खुद ट्रंप ने भी चैनल से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है यह सीज़फायर अनलिमिटेड है – यह हमेशा चलेगा।” उन्होंने दावा किया कि अब इज़राइल और ईरान कभी एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे।

सीज़फायर की घोषणा के बाद कतर ने भी अपनी हवाई सीमा (airspace) को फिर से खोल दिया है। कतर एयरवेज ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब यात्री सुरक्षित ढंग से अपने घर लौट सकते हैं या अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

ईरान ने अमेरिका के अड्डे पर किया था हमला

ट्रंप का ऐलान उस हमले के कुछ घंटों बाद आया जो ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदैद एयर बेस पर किया था। यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हवाई हमलों के जवाब में किया गया था। कतर सरकार ने बताया कि ईरान के मिसाइल हमले को इंटरसेप्ट कर लिया गया और अड्डे को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

First Published - June 24, 2025 | 7:38 AM IST

संबंधित पोस्ट