वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में पिछले सप्ताह 164 सदस्य देशों द्वारा बौद्धिक संपदा छूट पर बनी सहमति से विकासशील देशों को कोविड-19 के पेटेंट वाले टीके बनाने में मदद मिलेगी।
गोयल ने पिछले सप्ताह जिनेवा में संपन्न हुए विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के निष्कर्षों के संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई विकासशील देश इसलिए परेशान थे, क्योंकि उनके पास पर्याप्त टीके या तकनीक नहीं थी। डब्ल्यूटीओ में हम कुछ छूटों पर सहमत हुए हैं, जो उन्हें प्रौद्योगिकी संपन्न कंपनियों की मदद से कोविड-19 से संबंधित टीका विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने में मदद करेंगी।
मंत्री के अनुसार भारत के पास पहले से ही कई कोविड के टीके हैं और वह अन्य विकासशील देशों की टीके बनाने में मदद कर सकता है। डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों ने पिछले सप्ताह टीके की हिस्सेदारी, पहुंच और सामर्थ्य सक्षम करने के लिए पांच साल के लिए कोविड-19 के टीक विनिर्माण के लिए अस्थायी पेटेंट छूट देने पर सहमति जताई थी। इस समझौते के अनुसार कोई देश अपनी घरेलू दवा कंपनियों को मूल विनिर्माता से मंजूरी लिए बिना ही वह टीका बनाने के लिए अनिवार्य लाइसेंस जारी कर सकता है। निर्यात पर भी कोई सीमा नहीं होगी।
डायग्नोस्टिक्स और थैरेप्यूटिक्स को ट्रेड-रिलेटेड एस्पेक्ट्स ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (ट्रिप्स) समझौते के अंतर्गत शामिल करने का फैसला छह महीने में किया जाएगा। अक्टूबर 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका तथा छूट प्रस्ताव के 63 सह-प्रायोजकों ने मध्य और निम्न आय वाले देशों को कोविड-19 के टीकों तथा दवाओं तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करने के लिए ट्रिप्स छूट का प्रस्ताव तैयार किया था। हालांकि ट्रिप्स परिषद में चर्चा गतिरोध की स्थिति में पहुंच गई। मूल प्रस्ताव पर अंतिम समझौता असफल रहा।
उन्होंने कहा कि हमारे पास टीकों की पर्याप्त किस्म हैं। इसलिए कोविड-19 की मौजूदा किस्मों के मामले में हमें इस ट्रिप्स छूट की जरूरत नहीं है। हमने इसका अधिक समर्थन इसलिए किया है ताकि अन्य विकासशील देश टीका विनिर्माण कर सकें।
मंत्री ने कहा कि भविष्य में जब डायग्नोस्टिक्स और थेरेप्यूटिक्स (पेटेंट छूट के दायरे में) आएंगी, तब हम भारत में उनकी (पेटेंट रखने वाली विदेशी कंपनी की) प्रौद्योगिकियों के साथ इनका विनिर्माण शुरू करने के लिए इस ट्रिप्स छूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
