ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लीज पर लिया है। यह शोरूम ₹881 प्रति वर्ग फुट के रिकॉर्ड किराये पर लीज पर दिया गया है, जो देश में अब तक का सबसे महंगा लीज रेंटल माना जा रहा है। कंपनी ने 2 नॉर्थ एवेन्यू, मेकर मैक्सिटी, ग्राउंड फ्लोर, यूनिट G-1B के लिए लीज एग्रीमेंट साइन किया है। यह इमारत BKC के प्रमुख बिजनेस हब में स्थित है और हाई-एंड ऑफिस बिल्डिंग के रूप में जानी जाती है।
27 फरवरी 2025 को फाइनल हुई इस डील के तहत टेस्ला इंडिया ने ₹2.11 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है। कंपनी को हर महीने ₹35.26 लाख किराया देना होगा, जिसमें सालाना 5% बढ़ोतरी होगी।
यह लीज 4,003 वर्ग फुट के ऑफिस स्पेस के लिए है, जिसका किराया ₹881 प्रति वर्ग फुट तय किया गया है। CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, टेस्ला का शुरुआती मासिक किराया ₹35,26,665 होगा।
लीज अवधि: 5 साल
लीज शुरू होने की तारीख: 16 फरवरी 2025
रेंट फ्री पीरियड: 16 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक
किराया में वृद्धि: हर साल 5%
मासिक किराया: ₹35,26,665 (35.26 लाख रुपये)
सिक्योरिटी डिपॉजिट: ₹2,11,59,990 (2.11 करोड़ रुपये)
यह लीज एग्रीमेंट भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है और इसमें 5 साल के दीर्घकालिक कार्यकाल का प्रावधान भी शामिल है।
Also read: Trump ने मेक्सिको-कनाडा के ऑटोमोबाइल टैरिफ पर ब्रेक लगाया, नए टैरिफ एक महीने के लिए टाले
टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। 13 फरवरी को मस्क ने वॉशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिससे कंपनी के भारत आने की अटकलें और तेज हो गईं।
इसके बाद टेस्ला ने भारत में 20 नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली, जिनमें 15 पद मुंबई और 5 पद पुणे के लिए हैं। कंपनी मुंबई और दिल्ली में शोरूम लोकेशन तलाश रही है।
टेस्ला लंबे समय से भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती थी। कंपनी ने 2022 में भारत में लॉन्चिंग की योजना बनाई थी, लेकिन नियामक अड़चनों, ऊंचे आयात शुल्क और इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों के कारण इसे टाल दिया गया।